देवेंद्र ने दिया उद्धव को ठोंक कर जवाब
राम दुलारे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिन "पैसा" रे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज उत्तर भारतीयों की सभा में अपने कहे अनुसार शिवसेना को ठोंक-ठोंक (Fadnvis Reply to uddhav thakarey) कर जवाब दिया है. शनिवार को बीकेसी की सभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक एक सवालों का चुन-चुन कर जवाब दिया.
देवेंद्र फडणवीस का भाषण शुरु होने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. फडणवीस ने हनुमान चालीसा की एक चौपाई का जिक्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसने के लिए किया. फडणवीस ने कहा कि ‘ रामदुलारे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिन ‘पैसा’ रे, उन्हें हनुमान चालीसा से कोई लेना देना नहीं उन्हें तो केवल यही एक चौपाई याद है. मुंबई मनपा में किए गए घोटाले पर नहीं बोलेंगे. हमारे सवालों का जवाब देने के बजाय वे अनाप शनाप के विषय उठा कर बात करते हैं.
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें ठाकरे ने कहा था कि तुम्हारी उम्र क्या थी जो कह रहे हो बाबरी गिराने के समय वहां थे. तुम बाबरी पर चढ़ते तो तुम्हारे वजन से बाबरी गिर जाती. इस पर फडणवीस ने कहा कि उस समय मेरा वजन 128 किलो था. हमारे वजन से जब तक तुम्हारे भ्रष्टाचार की बाबरी नहीं गिरा देंगे चैन से नहीं बैठूंगा.
फडणवीस ने कहा कि कोरोना संकट के समय हम अलाइव थे लेकिन आप कहां थे ? आप फेसबुक लाइव थे. फडणवीस ने कहा कि जब हमारे कहा कि बाबरी गिराने के समय एक भी शिवसैनिक वहां नहीं था तो कितनी मिर्ची लगी. फडणवीस ने बताया कि मैं जुलाई नगरसेवक बना अगस्त में वकालत की डिग्री मिली और राम मंदिर के कारसेवा में चला गया था. एक दिन बदायूं की जेल में भी रहा सोच रहा था कि कोई शिवसैनिक भी आएगा लेकिन कोई नहीं आया.
लात गधे ही मारते हैं
ठाकरे ने कहा था कि हम गदाधारी हैं, गधाधारी ढ़ाई साल पहले लात मार दिया था इस पर फडणवीस ने कहा कि उद्धव जी यह सडको पता है लात गधा ही मारता है. असली हिंदू ठोकर मारता है. कश्मीर की बात करते हैं, कश्मीर का मसला हल करने के वहां असली हिंदू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैठे हैं. उसकी चिंता छोड़ महाराष्ट्र पर बात करो.
फडणवीस ने कहा कि सत्ता की लाचारी में कितना गिरोगे . आपका पूरा भाषण सोनिया को समर्पित था. कांग्रेस को खुश करने के लिए आरएसएस पर उंगली उठा रहे हैं. आरएसएस के नेता स्वतंत्रता संग्राम में शामिल थे. महाराष्ट्र का गजट निकाल कर देख लो. फडणवीस ने कहा कि उनके एक नेता कह रहे हैं कि शिवसेना मुंबई का बाप है. मुंबई का बाप केवल छत्रपति शिवाजी महाराज हैं. दूसरा कोई मुंबई का बाप नहीं हो सकता. वे कह रहे थे एक सभा 100 सभा का बाप है , हां 100 तो कौरव थे हम पांडव हैं यही पांडव भ्रष्टाचार रुपी कौरवों का विनाश करेंगे. फडणवीस ने कहा कि हम मुंबई को अलग करेंगे लेकिन महाराष्ट्र से नहीं हम मुंबई को तुम्हारे भ्रष्टाचार और अपराधों से अलग करेंगे.
आखिर में फडणवीस ने कहा कि
यह जो हालात हैं यह सब तो सुधर जाएंगे.
पर जाते-जाते कई लोग निगाहों से उतर जाएंगे.
सवाल जहर का नहीं था वह तो मैं पी गया.
तकलीफ़ लोगों को तब हुई,जब मैं फिर जी गया.




