Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
संजय पांडे बने मुंबई के नये पुलिस कमिश्नर
हेमंत नगराले को हटा कर होमगार्ड डीजी बनाया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Sanjay panday New Mumbai CP:
राज्य सरकार ने पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव करते हुए संजय पांडे को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर रहे हेमंत नागराले(Hemant Nagrale) को पुलिस कमिश्नर पद से हटा दिया गया है. नगराले को होमगार्ड का डीजी पद पर भेज दिया गया है.
इससे पहले संजय पांडे को महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक बनाया गया था. पुलिस महानिदेशक पद पर उनकी नियुक्ति का विरोध होने के बाद सरकार ने रजनीश सेठ को पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
संजय पांडे 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. संजय पांडे का इससे पूर्व बार-बार तबादला किया जाता रहा है. महाराष्ट्र पुलिस के इस अधिकारी की पूरी देश में इमानदारी की मिसाल दी जाती है. संजय पांडे को व्यवस्था में बदलाव के लिए भी जाना जाता है. संजय पांडे को पुलिस महानिदेशक पद से हटा कर वापस होमगार्ड डीजी पद पर भेजा गया था लेकिन उन्होंने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं हेमंत नगराले के काम से महाविकास आघाड़ी सरकार के कुछ मंत्री नाराज बताये जा रहे थे इसलिए साइड पोस्टिंग पर भेज दिया गया है.