बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने भांडूप STP प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
1865.28 करोड़ रुपए सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर होगा खर्च

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भांडूप के बहुप्रतीक्षित सिवरेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट को बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने आज मंजूरी (BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal approves Bhandup STP project) दे दी. मुंबई के 7 सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में भांडूप (STP) अकेला ऐसा प्रोजेक्ट था जिसे अब तक मंजूरी नहीं दी गई थी. भांडूप एसटीपी के लिए बीएमसी की अनुमानित निविदा दर से 54% नीचे बोली लगाई गई थी. इस प्रोजेक्ट के लिए 1,170 करोड रुपए के अलावा अन्य चार्ज सहित 1865.28 करोड़ रुपए खर्च आने वाला है.
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू ने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी हासिल करने के लिए अधिकारियों की एक टीम दक्षिण कोरिया भेजी थी. वहां चल रहे प्रोजेक्ट की जानकारी प्राप्त करने के बाद निविदा दरों पर फिर से विचार किया गया.
मुंबई के वर्ली, बांद्रा, धारावी, वर्सोवा, मलाड,घाटकोपर और भांडूप में प भांडूप का छोड़कर सभी प्रोजेक्ट को पहले ही मंजूरी मिल गई थी. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में प्रतिदिन 2,190 मिलियन लीटर सीवेज पैदा होता है. भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए, इन छह परियोजनाओं में 2,455 मिलियन लीटर सीवेज ट्रीटमेंट करने की क्षमता होगी.
सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में भ्रष्टाचार पर लगे आरोपों पर बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल सफाई देते हुए कहा था कि प्रोजेक्ट की लागत 42 प्रतिशत बढ़ी है. 2020 में इसकी पूर्वानुमानित लागत 16,412 करोड़ थी. 2022 में आई सबसे कम निविदा को मंजूरी दी गई है. 2020 के मुकाबले यह लागत 22 प्रतिशत अधिक है. कोविड संकट के कारण निर्माण सामग्री की दरों में आई तेजी के कारण यह लागत बढ़ी है. एसटीपी प्रोजेक्ट का मामला सुप्रीम कोर्ट में था. सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण की रक्षा के लिए एसटीपी प्रोजेक्ट को न केवल सही ठहराया था बल्कि बीएमसी की प्रशंसा की थी.
भांडूप एसटीपी प्रोजेक्ट का ठेका जेडब्लूआईएल-ओएमआईएल-एसपीएमएल को दिया गया है. मंजूरी देते समय निविदा शर्तों में कहा गया है कि 48 महीनों के भीतर प्लांट को शुरु करना होगा.