बालवाड़ी शिक्षकों, सहायकों का मानधन में क्रमशः तीन हजार एवं दो हजार की वृद्धि
मनपा खर्च करेगी 13 करोड़ रुपए

मुंबई. मुंबई महानगर पालिका के स्कूलों की बालवाड़ी कक्षाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकों और सहायकों के मानधन में क्रमशः तीन हजार एवं दो हजार रुपए की वृद्धि की गई है.(Increase in honorarium of kindergarten teachers,assistants)मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल के साथ बैठक में मानधन वृद्धि का निर्णय लिया गया था.मानधन वृद्धि पर मनपा को 13 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे.
मुंबई में स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से बालवाड़ी शिक्षकों एवं सहायकों की तरफ से मानधन वृद्धि की मांग की जाती रही है. वर्ष 2009 में शिक्षकों और सहायिकाओं को क्रमश: 1500 से 700 रुपए मासिक वेतन मिलता था, 2010 में शिक्षकों के मानधन में 2000 और सहायकों के 1000 रुपए की वृद्धि की गई. फिर वर्ष 2014 में शिक्षकों के लिए वेतन को बढ़ाकर 3000 रुपए और सहायकों के लिए 1500 रुपए बढ़ाया गया. वर्ष 2017 में जब फिर से मानदेय बढ़ाया गया तो शिक्षकों को 5000 और सहायकों को 3000 दिए गए. 2018 में पारित प्रस्ताव के अनुसार बीएमसी ने विभागवार 396 बालवाड़ी कक्षाएं शुरु की थी. वर्तमान में बालवाड़ी कक्षाओं की संख्या बढ़ कर 900 हो गई है. इन बालवाड़ी में 27 हजार 726 बच्चे पढ़ रहे हैं.
बीएमसी अधिकारी के अनुसार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्कूल से पूर्व शिक्षा पर अधिकतम जोर दिया गया है इसलिए बालवाड़ी के सशक्तिकरण की आवश्यकता है. बीएमसी शिक्षा विभाग बालवाड़ी कक्षा को घर के निकटतम स्कूल से जोड़ा जाएगा. इसलिए छात्रों को प्री-प्राइमरी शिक्षा अच्छे तरीके से उपलब्ध कराना संभव होगा.
इसके लिए बीएमसी ने शैक्षणिक वर्ष को एक महीने और बढ़ा दिया. इससे शिक्षकों और सहायकों का काम भी बढ़ जाएगा. तो अब शिक्षकों और सहायकों को कुल 11 महीने का मानदेय मिलेगा. मौजूदा शिक्षकों का मासिक वेतन 5000 रुपए से बढ़ाकर 8000 रुपए प्रति माह और सहायकों को 3000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया गया है. इस पर मनपा 13 करोड़ 6 लाख 80 हजार रुपए खर्च करेगी.