कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मृत्यु
शाम को उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari Died) की आज रात 8.25 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई. मुख्तार अंसारी को शाम को उल्टी पेट दर्द के कारण बेहोशी की हालत में जेल से बांदा मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था. मुख्तार अंसारी 63 वर्ष के थे. अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हुई है. (Notorious criminal Mukhtar Ansari dies of heart attack)
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मुख्तार अंसारी बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय, अवधेश राय की हत्या के आरोप में सजा सुनाई गई थी. मुख्तार पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 62 आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस की तरफ से बताया गया कि मुख्तार रोजा रख रहा था गुरुवार रोजा खोलने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था.
मुख्तार अंसारी के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उन्हें जेल में जहर दिया जा रहा था. मुख्तार अंसारी की पिछले सप्ताह भी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहा गया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा.