Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

भारत में मिला कोरोना के नये वेरियंट्स का पहला मरीज़ , विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की चेतावनी

Jn.1 नये वेरिएंट से सिंगापुर में मची हलचल,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को कोरोना के नये वेरिएंट ( Covid New Varient JN1) को लेकर चेतावनी जारी की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) ने कोरोना के नए वेरिएंट JN1 से सावधान रहने की चेतावनी दी है. भारत के  केरल में JN1 नये वेरिएंट का पहला मरीज पाया गया है. इसलिए सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है.

भारत में कोरोना वायरस के एक और नए प्रकार की खोज ने भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली को सदमे में डाल दिया है. JN.1 कोविड वायरस का पहला संपर्क मिल गया है. केरल में कोविड-19 का यह उपप्रकार सामने आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. सभी राज्यों को सूचित कर दिया गया है.

एहतियात के तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्य की सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. यह नया वेरिएंट 8 दिसंबर को मिला है. 18 नवंबर को 79 वर्षीय महिला का नमूना आरटी-पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव मिला था. महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से उबर चुकी थी.

कोविड का नया वेरिएंट सामने आने के बाद केरल सरकार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने आपात बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो. इस बैठक में केरल सीमा को बंद नहीं करने का भी फैसला लिया गया.

JN1नये वेरिएंट ने सिंगापुर में हलचल मचा दी. नये वेरियंट्स के सिंगापुर में 58 हजार मरीज पाए गए हैं. एक सप्ताह के भीतर कोरोना मरीजों में 75 प्रतिशत का उछाल आया है. सिंगापुर प्रशासन ने सभी नागरिकों को मास्क पहनने का आवाहन किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी के बाद केंद्र सरकार का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. इस वेरिएंट ने चीन को मुश्किल में डाल दिया है.

Related Articles

Back to top button