शिवसेना के खिलाफ कांग्रेस भाजपा आये एक साथ
देवड़ा के पत्र से भाजपा को भी मिला मौका
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे उठापटक के बीच शिवसेना के खिलाफ कांग्रेस और भाजपा एक साथ आते दिख रहे हैं. कम से कम एक मुद्दे पर दोनों दलों की राय एक (Congress BJP came together against Shiv Sena) जैसी है वह है मुंबई मनपा में किए गए वार्डों का पुनर्गठन. महाराष्ट्र की राजनीति में कौन किसके साथ चला जाए यह अप्रत्याशित हो गया है. ढाई साल पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार बनाई थी. तीनों पार्टियों का एक साथ आना भी अप्रत्याशित था.
सत्ता परिवर्तन से शिवसेना का दांव नाकाम
शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी और 39 विधायकों को लेकर बीजेपी से हाथ मिला लिया. इससे महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया. यह दावा किया गया था कि शिंदे के विद्रोह के बाद शिवसेना महा विकास आघाड़ी के साथ ही रहेगी लेकिन उसने महाविकास आघाड़ी के विपरीत राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दिया. कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मुंबई मनपा वार्डों के पुनर्गठन को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने शिवसेना की आलोचना की थी. उनकी आलोचना पर ध्यान देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने तुरंत ट्विटर पर जवाब दिया और आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में निर्णय लेंगे. तो क्या अब मुंबई मनपा चुनाव में शिवसेना के बीजेपी और कांग्रेस साथ आएंगे?
परिसीमन के खिलाफ रही हैं कांग्रेस भाजपा
दरअसल कांग्रेस और भाजपा शिवसेना द्वारा कराए गए वार्डों के पुनर्गठन का विरोध किया था. मुंबई मनपा में विरोधी पक्ष नेता रवि राजा और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने वार्ड परिसीमन के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी दी थी. राज्य में सरकार बदलने के बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है. उस पत्र में उन्होंने कहा है कि शिवसेना द्वारा किया गया वार्डो का पुनर्गठन ही अवैध है. देवड़ा ने कहा कि अब तक हुए मनपा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से हुए हैं. केवल एक पार्टी के लाभ के लिए मुंबई के वार्ड ढांचे को बदलना अनैतिक और असंवैधानिक है. इसलिए मैंने एकनाथ शिंदे और डिप्टी को लिखा है मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस.मिलिंद देवड़ा ने लोगों से एकजुट होकर नया वार्ड बनाने की अपील की है.
मिलिंद के पत्र का देवेंद्र ने लिया तुरंत संज्ञान
मिलिंद देवड़ा के पत्र का तुरंत संज्ञान लेते हुए फडणवीस ने भी ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मुझे संबोधित आपका पत्र सोशल मीडिया पर मिला. हमने आपकी भावनाओं पर ध्यान दिया है और निश्चित रूप से मुंबईवासियों के लिए और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए आपकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. फडणवीस ने देवड़ा को यह आश्वासन दिया है.
देवड़ा ने खुलकर की शिवसेना की आलोचना
मिलिंद देवड़ा के साथ भाई जगताप भी मनपा वार्डों के पुनर्गठन को लेकर खुलकर शिवसेना की आलोचना कर रहे हैं. मिलिंद देवड़ा ने आरोप लगाया है कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. देवड़ा का बयान शिवसेना को तीर की तरह चुभा है. कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने आरोप लगाया है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई मनपा में वार्ड ढांचे को बदल कर कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने वार्ड के ढांचे को रद्द करने की मांग की है. साथ ही, उद्धव ठाकरे ने महाविकास के मोर्चे में होने के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन क्यों किया? देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनसे इस बारे में पूछेगी.
भाजपा कांग्रेस की राय एक समान
भाजपा पहले ही मुखर होकर शिवसेना के इस फैसले का विरोध कर रही थी. केवल मुंबई ही नहीं राज्य की सभी महानगरपालिकाओं के वार्डों में हुए बदलाव को रद्द करने के लिए बीजेपी के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिख कर रद्द करने की मांग की है. भाजपा और कांग्रेस दोनों को लगता है कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस मिल कर परिसीमन में खेल किया है. इसलिए कम से कम परिसीमन के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस की राय एक समान है.