आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में प्री मानसून की दस्तक (Mumbai subdued by pre-monsoon rains) हो गई है. मुंबई उपनगर के की इलाकों में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग ने मानसून को अगले चार दिनों के लिए राज्य में एलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग अनुसार मुंबई सहित राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. आईएमडी मुंबई ने कहा कि अगले 3 से 4 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे, जलगांव, अहमदनगर और बीड जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली के साथ गरज और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि इस समय बाहर निकलते समय सावधानी बरते.
मुंबई के भा़डूप, पवई इलाकों में आधे घंटे में 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मुंबई पश्चिम एवं पूर्व उपनगर के कांदिवली, बोरीवली, दहिसर, अंधेरी, जोगेश्वरी,माहिम, घाटकोपर सहित अधिकांश हिस्सों में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. रात 9 बजे शहर के वडाला, माटुंगा, दादर, परेल में हुई बारिश ने लोगों तरबतर कर दिया.
ट्रेनें आधा घंटा लेट
मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर भी प्री मानसून बरसात का असर पड़ा. मध्य और हार्बर रुट पर ट्रेनें आधा घंटा की देरी से चल रही हैं. सुबह आसमान पूरी तरह से खुला हुआ था. शाम होते होते आसमान काले बादलों से ढंक गये, शाम सात बजे से मुंबई में बरसात शुरु हो गई. बारिश के कारण स्टेशनों पर यात्रियों में अफरातफरी देखने को मिली. ट्रेन लेट होने के कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई. किसी के पास छाता नहीं था. बारिश से बचने के लिए लोग अपना सिर छुपाते रहे.
मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक, इगतपुरी, ठाणे एवं नवी मुंबई, रायगड जिले में प्री मानसून की पहली बारिश हुई है. गर्मी और उमस से परेशान नागरिकों को थोड़ी राहत मिली है. बारिश के कारण दिवा रेलवे स्टेशन की बिजली गुल हो जाने से अंधेरा छा गया. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे के दौरान कोकण में मानसून का दमदार आगमन होगा. दो दिन के भीतर राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा.