
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश के मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहरी रविवार को मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया. बप्पी लाहिड़ी जन्म 27 नवम्बर 1952 कोपश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था.
हिन्दी फिल्मों के एक भारतीय प्रसिद्ध संगीतकार और गायक रहे. सोने के गहनों से लदे बप्पी लाहिरी के संगीत में अगर डिस्को की चमक-दमक नज़र आती थी तो उनके कुछ गाने सादगी और गंभीरता भी थी. उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है. बप्पी लाहरी तीन साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था. 14 साल की उम्र में उन्होंने पहला संगीत दिया था.
बीजेपी के टिकट से लड़े थे चुनाव
बप्पी 1980 से 1990 के दशक में खूब मशहूर हुए. बप्पी दा राजनीति में भी हाथ आजमाये. वे 2014 लोकसभा चुनाव में प. बंगाल की सेरेरामपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार रहे लेकिन चुनाव हार गए. बप्पी लहरी हिंदी फिल्म ‘चलते, चलते’ और ‘जख्मी’ से मशहूर हुए. उनका गाया गाना ‘ थोड़ा रेशम लगता है’ को लोगों ने खूब पसंद किया. डेढ़ सौ से अधिक फिल्म में संगीत देने वाले बप्पी दा अब हमारे बीच नहीं रहे.