मुंबई के स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट के हेड कांस्टेबल वैभव शिवाजी कदम की तलोजा में मिली डेड बॉडी
मोहित कंबोज ने ट्वीट कर दी पूर्व मंत्री को एक्सपोज करने की चेतावनी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट (SPU) में तैनात हेड कांस्टेबल वैभव शिवाजी कदम Head Constable Vaibhav Shivaji Kadam Found dead) की डेड बॉडी नवी मुंबई के तलोजा में पाए जाने से हड़कंप मच गया है. भाजपा नेता मोहित कंबोज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कंबोज ने ने इसे हत्या बताया है. यह स्वाभाविक मौत है या साजिश के तहत हत्या की गई है। जांच के बाद पता चलेगा. (Mumbai’s Special Protection Unit head constable Vaibhav Shivaji Kadam’s dead body found in Taloja)
कंबोज ने ट्वीट किया कि मुंबई के SPU में तैनात हेड कांस्टेबल वैभव शिवाजी कदम का मृत शरीर पाया गया. वैभव महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा में तैनात थे. शिवाजी कदम एक मामले में आरोपी था. वह एक हाई प्रोफाइल मामले में गवाह बनने जा रहा था. उससे पहले उसका डेड बॉडी पाई गई. मोहित कंबोज ने लिखा कि यह सुसाइड केस नहीं निश्चित रूप से हत्या है. हालांकि इस हत्या के पीछे किसका हाथ है इसका खुलासा कंबोज ने नहीं किया. उन्होंने केवल इतना लिखा कि “मैं तुमको बेनकाब करूंगा”.
अनंत करमुसे प्रकरण में आरोपी रहे वैभव कदम प्रमुख विटनेस बनने वाले थे. वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व गृहनिर्माण मंत्री जितेन्द्र आव्हाड की सुरक्षा में तैनात थे. मोहित कंबोज ने आरोप लगाया कि राज्य में एक और मनसुख हिरेन और सुशांत सिंह राजपूत मामला हुआ है.
उन्होंने वैभव कदम की लाश मिलने को “मनसुख हिरेन-2” की संज्ञा दी है. कंबोज ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से वैभव कदम मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कंबोज ने लिखा कि जो पुलिस वाले हमारा संरक्षण करते हैं यदि वे ही सुरक्षित नहीं हैं, उनको न्याय नहीं मिलेगा तो जनता का क्या होगा.




