Breaking Newsमुंबई
बेस्ट की ईवी बस ने ली एक और जान, सीएसएमटी के बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर हुई मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कुर्ला में बेस्ट बस से 7 लोगों की मौत के बाद आज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के सामने बेस्ट की ईवी बस ने आज एक और जान ले ली. इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. (BEST’s EV bus took another life, an elderly man from CSMT was crushed, he died on the spot)
यह दुर्घटना मुंबई पुलिस उपायुक्त जोन एक के ऑफिस के ठीक सामने घटी, एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार रहा था बेस्ट बस उन्हें कुचल कर आगे बढ़ गई. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है. बुजुर्ग व्यक्ति कौन था इसकी तहकीकात की जा रही है. पुलिस हादसे की आगे की जांच में जुटी है.




