योगी 2.0 शपथग्रहण अभूतपूर्व, ऐसी है सुरक्षा तैयारियां
दिग्गज हस्तियों का आना शुरु

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. योगी आदित्यनाथ 2.0 (Yogi adityanath 2.0) का होने वाले शपथग्रहण (Swearing ceremony) समारोह में दिग्गज हस्तियों का आना शुरु हो गया है. शपथग्रहण शाम चार बजे से शुरु होगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब बस समय का इंतजार किया जा रहा है. स्व.अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra modi) इस शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि(Chief gest) होंगे. गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा विपक्ष के नेताओं सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती को भी आमंत्रित किया गया है.
भाजपा सरकार के मंत्रियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. फिल्मी सितारों और बिजनेस टाइकून भी पहुंच रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी समरोह में शिरकत करेंगे. उत्तर प्रदेश में उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है. द कश्मीर फाइल्स के सितारे भी वहां पहुंचे हैं. स्टेडियम में 70 हजार लोग पहुंचेंगे, 45000 लोग उपर बैठेंगे और 30000 लोगों के लिए नीचे ग्राउंड में बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं.
शपथग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.शपथ ग्रहण कीअभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है. तीन हज़ार पुलिसकर्मी शपथ ग्रहण की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं.
इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में डेढ़ सौ गजेटेड पुलिस अफसरों की तैनातीकी तरह है. 50 आईपीएस और 100 पीपीएस अफसर के कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी डाली गई है. 200 इंस्पेक्टर,800 सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर भी सुरक्षा में लगाए गए हैं. पीएसी और पैरामिलिट्री के डेढ़ हजार जवान शपथ ग्रहण की बाहरी सुरक्षा में तैनात किये गए हैं.
स्टेडियम के आसपास की हाई राइज बिल्डिंगों पर एटीएस कमांडो दस्ते तैनात किये गए हैं. बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से आसपास के इलाकों की निगरानी भी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक चौबंद है कि लखनऊ पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश राहुल सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया.
अमित शाह पहुंचे लखनऊ
गृहमंत्री अमित शाह सुबह एयरपोर्ट पर पहुंचे जिनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. योगी 2.0 के एजेंडे पर चर्चा के साथ ही इस शपथग्रहण समारोह को 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों का एजेंडा सेट किये जाने की भी बात की जा रही है.