Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में ईवीएम हैकिंग का दावा करने वाले एक्स यूजर के खिलाफ शिकायत दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा और सहयोगी दलों को भारी बहुमत मिला है. एक्स एकाउंट यूजर अंकित मयंक @mr_mayank के खिलाफ मुलुंड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. ईवीएम हैकिंग की फर्जी कहानी गढ़ कर उसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल किया गया. यह एफआईआर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दर्ज कराई है. (Complaint filed against ex-user who claimed to have hacked EVMs in Maharashtra)

https://x.com/mr_mayank/status/1862903579612520728?s=48&t-JGJU24J4HPJhkwPlOPUEkA द्वारा एक्स पर अलग-अलग पोस्ट डाल कर एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र चुनाव में बड़े पैमाने पर ईवीएम हैकिंग की गई थी. कथित तौर पर हर सीट के लिए हैकर्स को 53 करोड़ रुपये दिए गए थे. यह विस्फोटक है और सुप्रीम कोर्ट और भारत द्वारा इसकी गंभीर जांच की जरूरत है.

भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुख्य चुनाव आयुक्त से ईवीएम हैकिंग की तथाकथित पोस्ट डाल कर गुमराह करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पत्र में लिखा गया है कि ईवीएम हैकिंग के बारे में तथाकथित समाचार/पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का अनुरोध करता हूं. यह न केवल शरारतपूर्ण है बल्कि आपराधिक भी है.

भारत में ईवीएम को हैक करना या उसमें हेराफेरी करना असंभव है. चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बात को प्रमाणित किया है. मैं चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस से अनुरोध करता हूं कि वे शिकायत दर्ज करें, एफआईआर दर्ज कर तत्काल कदम उठाएं

Related Articles

Back to top button