राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द, कांग्रेस नेताओं ने कहा लोकतंत्र खत्म करने की साज़िश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Rahul Gandhi Loksabha Membership: दिल्ली. मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कराया झटका लगा है. राहुल गांधी को कल सूरत की सेशन कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी और आज उनकी लोकसभा की सदस्यता भी समाप्त हो गई है.(Rahul Gandhi’s MP membership cancelled, Congress leaders said conspiracy to end democracy)
सजा मिलने के बाद से ही कहा जा रहा था कि राहुल गांधी की सदस्यता अब कभी भी छिन सकती है. अदालत के फैसले के बाद ही राहुल को सदन से अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और इस पर अब अमल किया गया है. नियम के मुताबिक किसी भी सांसद या विधायक को दो साल या उससे ज्यादा की सजा मिलने के बाद सदस्यता गंवानी पड़ती है.
सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें जमानत दे कर 30 दिन के भीतर ऊपरी अदालत में जाने का समय दिया था. हालांकि यह भी माना जा रहा था कि राहुल की सदस्यता बच जाएगी. लेकिन क्रिमिनल केस होने के कारण आज उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई.
ओबीसी पर दिए गए बयान पर भी राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था. मल्लिकार्जुन खड़गे क्या नीरव मोदी और ललित मोदी ओबीसी हैं.इस बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्ता पक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने तो ललित मोदी, नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों पर सवाल उठाया था. भाजपा को बताना चाहिए कि क्या ये लोग ओबीसी वर्ग से हैं.
ओबीसी समाज को बुरी लगी थी राहुल गांधी
की बात-संसदीय कार्य मंत्री
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद पटेल ने कहा कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज के लोगों का अपमान किया. ओबीसी वर्ग के जिन लोगों को राहुल गांधी की बात बुरी लगी थी, उन लोगों ने केस दर्ज किया था.अब इसमें फैसला आया है.फिर कांग्रेस इतनी बेचैन क्यों है.
राहुल की सदस्यता रद्द होने के बाद अब कांग्रेस के लिए सुप्रीम कोर्ट का रास्ता बचा है. कांग्रेस के नेता इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. राहुल गांधी से मिलने सोनिया गांधी सहित सभी बड़े नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. आज शाम को कांग्रेस की तरफ से पत्रकार परिषद ली जाने वाली है.जिसमें अगली राजनीतिक लडाई की अगली भूमिका तय होगी.




