
महापौर का मुंबईकरों से अपील
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. 6 दिसंबर बाबा साहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दादर चैत्यभूमि पर लाखों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं. इस बार कोरोना के ओमाइक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए राज्य सरकार ने भीड़ जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. उसके बावजूद हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए लोग पहुंचने वाले हैं. कोरोना के बीच दादर चैत्यभूमि पर उमड़ने वाली भीड़ पर महापौर किशोरी पेडणेकर ने मुंबईकरों से अपील की है कि वे ऑनलाइन दर्शन करें और बाहर से आने वालों को प्राथमिकता दें.
ओमाइक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए राज्य सरकार ने गाइड लाइन जारी कर सभा, सम्मेलन और मोर्चा निकालने पर रोक लगा दी है. हालांकि सरकार के इस प्रतिबंध का आंनदराज आंबेडकर ने विरोध करते हुए कहा था कि बाबा साहेब के अनुयायी सरकार के प्रतिबंधों को नजरअंदाज कर दादर दर्शन करने पहुंचेंगे. बता दें कि 2019 में ऑनलाइन दर्शन की अनुमति दी गई थी. लेकिन 2020 में ऑफलाइन अनुमति प्रदान की गई थी. इस बार ऑन और ऑफलाइन दोनों की अनुमति देने की जानकारी महापौर ने दी. पेडणेकर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दर्शन करें. महापौर ने बताया कि जगह जगह खान पान की व्यवस्था की गई है. पेट भरने के सूखा खाना दिया जाएगा. शौचालय और पानी की भी व्यवस्था की गई है.