Breaking Newsमुंबईरायगढ़

हार्बर लाइन पर आज से 38 घंटे का मेगाब्लॉक, यात्रा से पहले देख लें टाइम टेबल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mega block मुंबई. मध्य रेलवे आज से हार्बर लाइन पर 38 घंटे का मेगाब्लॉक लेने जा रहा है. यह मेगा ब्लॉक शनिवार से शुरू होकर सोमवार तक चलेगा. इस दौरान लोकल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि वे टाइम टेबल देख कर ही यात्रा की योजना बना कर ही घर निकलें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. (Megablock of 38 hours on Harbor Line from today, check the time table before travelling)

मध्य रेलवे के अनुसार डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कार्य के लिए अप और डाउन 2 नई लाइनों के निर्माण के लिए 38 घंटे का मेगाब्लॉक लिया जाएगा. पनवेल उपनगरीय रीमॉडलिंग कार्य शनिवार 30.09.2023 को 23.00 बजे से शुरु होकर दिनांक 02.10.2023 को 13.00 बजे तक चलेगा. इस दौरान बेलापुर (छोड़कर) और पनवेल (सहित) के बीच अप और डाउन लाइन पर 38 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा.

मध्य रेलवे के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन निम्न प्रकार से किया जाएगा.

• ब्लॉक अवधि के दौरान हार्बर और ट्रांस-हार्बर लाइनों पर बेलापुर और पनवेल स्टेशन के बीच उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

• हार्बर लाइन पर अप और डाउन उपनगरीय सेवाएं बेलापुर, नेरुल और वाशी स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट की जाएंगी.

• ट्रांस-हार्बर लाइन पर अप और डाउन उपनगरीय सेवाएं केवल ठाणे और नेरुल/वाशी स्टेशनों के बीच चलेंगी.
• ब्लॉक शुरू होने से पहले डाउन हार्बर लाइन पर पनवेल के लिए आखिरी लोकल ट्रेन 21.02 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और दिनांक 30.09.2023 को 22.22 बजे पनवेल पहुंचेगी.

• ब्लॉक से पहले अप हार्बर लाइन पर पनवेल से निकलने वाली आखिरी लोकल ट्रेन 22.35 बजे पनवेल से रवाना होगी और दिनांक 30.09.2023 को 23.54 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

• ब्लॉक से पहले डाउन ट्रांस-हार्बर लाइन पर पनवेल के लिए आखिरी लोकल ट्रेन 21.36 बजे ठाणे से रवाना होगी और दिनांक 30.09.2023 को 22.28 बजे पनवेल पहुंचेगी.
• ब्लॉक से पहले अप ट्रांस-हार्बर लाइन पर पनवेल से निकलने वाली आखिरी लोकल ट्रेन 21.20 बजे पनवेल से रवाना होगी और दिनांक 30.09.2023 को 22.12 बजे ठाणे पहुंचेगी.

कब शुरू होंगी लोकल 
• सीएसएमटी से पनवेल के लिए ब्लॉक के बाद पहली लोकल ट्रेन सीएसएमटी से 12.08 बजे रवाना होगी और दिनांक 02.10.2023 को 13.29 बजे पनवेल पहुंचेगी.
• पनवेल से सीएसएमटी की ओर ब्लॉक के बाद पहली लोकल ट्रेन 13.37 बजे पनवेल से रवाना होगी और दिनांक 02.10.2023 को 14.56 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

• ब्लॉक के बाद ठाणे से पनवेल के लिए पहली लोकल ट्रेन दिनांक 02.10.2023 को 13.24 बजे ठाणे से रवाना होगी और 14.16 बजे पनवेल पहुंचेगी.
• पनवेल से ठाणे की ओर ब्लॉक के बाद पहली लोकल ट्रेन 02.10.2023 को 14.01 बजे पनवेल से रवाना होगी और 14.54 बजे ठाणे पहुंचेगी.

Related Articles

Back to top button