Breaking Newsमुंबई

बाइक रेसर्स पर मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 87 गिरफ्तार, 48 बाइक जब्त

मुंबई की सड़कों पर अब बाइक स्टंट करना पड़ेगा भारी, परिवार पर भी उठी कार्रवाई की मांग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों के लिए जोखिम पैदा करने वाले बाइक रेसिंग करने वालों पर अब मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने बड़ी कार्रवाई की है. खेरवाड़ी पुलिस ने बाइक रेसिंग करने वाले 87 आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमें 10 नाबालिग हैं. (Mumbai Police crackdown on bike racers, 87 arrested, 48 bikes seized)
 
 मुंबई के बांद्रा इलाके में अक्सर अंधेरी रात में ये बाइकर्स सड़कों पर रेसिंग करते हुए दिख जाते हैं. रेसिंग पर बड़ा दांव भी लगाया जाता है. मुंबई के  हाईवे पर जोखिम भरे स्टंट करने वाले इन लड़कों की रफ्तार देख कर सड़क पर ड्राइविंग कर रहे दूसरे वाहन चालक भी सहम जाते हैं.  यह लड़के न केवल बाइक स्टंट करते हैं बल्कि उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं.
    मुंबई पुलिस ने अब उद्दंड बाइकर्स पर बीती रात वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे की नाकाबंद कर कार्रवाई की है. अपने बच्चों को रात में घूमने की खुली छूट देने वाले पैरंट्स पर भी कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है. पैरंट्स बच्चों को बाइक देकर जान जोखिम में डालने की अनुमति देते हैं. जबकि कुछ को पता ही नहीं कि उनका लड़का रात में कहां घूम रहा है. मुंबई में लंबे समय से सक्रिय इस गैंग पर जोन 8 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने रेस ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ 4 अलग अलग एफआईआर दर्ज किया है.
मुंबई पुलिस ने सीआर नंबर 204/23 , 205/23, 206/23, 207/23 यूएस 279,336 ,114, 34 आईपीसी आर/डब्ल्यू यूएस 125/177,129/177, 179,184, 192(2), एमवी एक्ट आर/डब्ल्यू 4(ए), 5 गैंबलिंग एक्ट के तहत खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन ने दर्ज किया है.
अधिकांश मोटरसाइकिल चोरी, बिना कागजात, बिना नंबर प्लेट की बरामद की गई हैं. मुंबई के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार हम सभी वाहनों की स्थिति के उल्लंघन की जांच के लिए आरटीओ से संपर्क कर रहे हैं. पुलिस ने अब तक 48 वाहन, 87 आरोपी, जिसमें 10 नाबालिग एवं 46 बिना हेलमेट के हिरासत में लिए गए हैँ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर रेसिंग के लिए बाकायदा आमंत्रण पत्र पोस्ट किया गया था. इन लड़कों को रिमांड पर लेकर पुलिस इसमें शामिल सभी पर नकेल कसने वाली है.

Related Articles

Back to top button