Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
ठाणे के बाद नवी मुंबई में शिवसेना को झटका
नवी मुंबई के 32 नगरसेवकों का शिंदे गुट में शामिल होने का फैसला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
ShivSena Crisis मुंबई. ठाणे के 67 नगरसेवकों में से 66 नगरसेवक शिंदे गुट के साथ जाने के बाद नवीं मुंबई मनपा में भी ठाकरे गुट को तगड़ा झटका लगा है. नवीं मुंबई के 32 पूर्व नगरसेवकों ने भी शिंदे गुट के साथ जाने का फैसला (Shiv Sena jolts in Navi Mumbai after Thane) किया है. शिंदे गुट पूरी शिवसेना पर कब्जा करनेे के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.
वहीं शिवसेना के युवा नेता व पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे राज्य भर में ‘निष्ठायात्रा’ पर निकलने जा रहे हैं. इस निष्ठायात्रा के दौरान वे निष्ठावान शिवसैनिकों को पार्टी के साथ एकजुट रखने का प्रयास करेंगे.
निष्ठायात्रा पर निकले आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर बागी विधायकों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि निष्ठावानों की निष्ठा पर कोई शक नहीं किया जा सकता है. लेकिन गद्दार तो गद्दार ही होते हैं. शिवसेना में मची भगदड़ को रोकने के लिए आदित्य ठाकरे पूरे राज्य का दौरा कर शिवसेैनिकों से मुलाकात करेंगे.
आदित्य ठाकरे का यह दौरा कई विधानसभाओं में होगा. यहां तक कि बागी विधायकों के विधानसभाओं में शिवसेना की फूट रोकने ठाकरे दौरा करने वाले हैं. यह देखना है कि आदित्य ठाकरे को अपनी निष्ठा यात्रा से कितनी सफलता मिलती है. इन सबके बावजूद शिवसेना की बगावत थम नहीं रही है. शिवसेना को उसके निष्ठावान शिवसैनिक ही धोखा दे रहे हैं