Breaking Newsदेशस्वास्थ्य

Heat wave Alert: केंद्र सरकार ने जारी की हीट वेव की चेतावनी, हल्के में लिए तो जा सकती है जान

तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई .इस साल फरवरी में ही लोग भीषण गर्मी से  बेहाल थे, मार्च महीने में भी फरवरी की तरह गर्मी पड़ रही है. भारतीय मौसम विभाग ने चिंता बढ़ाने वाली चेतावनी जारी की है. आईएमडी (IMD)की नवीनतम चेतावनी गर्मियों के लिए गंभीर स्थिति दर्शाती है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि मार्च के महीने में ही गर्मी का तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है. (Central government issued a warning of heat web, if taken lightly then life can be taken)

धूप में निकलने से पहले रहें सावधान 

मार्च के महीने में तापमान सामान्य से काफी अधिक है
डिग्री से ज्यादा है। मार्च के महीने में उत्तर भारत में प्रचंड लू और लू का प्रभाव पड़ने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने इसके कारण जानमाल के नुकसान की भी चेतावनी दी है. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी लोगों को धूप में निकलने से पहले सतर्क रहने और सभी सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

फरवरी में टूटा 122 वर्षों का रिकॉर्ड 

इस बार फरवरी महीने में ही पारा हाई रहा. फरवरी महीने में औसत तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो 122 वर्षों में सबसे अधिक था. अमूमन हल्का ठंडा रहने वाला फरवरी महीने में सन 1901  के सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस वर्ष हीट वेव के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. आगामी महीने में गर्मी और बढ़ने के संकेत हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी

मौसम विभाग के बाद अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चेतावनी जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि हीट वेव के कारण हार्ट अटैक की संभावना अधिक रहती है. अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करते रहें. लोगों को गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलते समय मुंह और सिर कपड़े से अच्छी तरह ढंक कर रखें. हीट वेव से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल द्रव पदार्थ लेते रहने की सलाह दी है.

Related Articles

Back to top button