Breaking News

एनसीपी ने जारी की 38 प्रत्याशियों की सूची, बारामती से अजीत पवार, मुंब्रा कलवा से नजीब मुल्ला को टिकट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत पवार गुट ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 38 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी, इस सूची में अजीत पवार बारामती विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. छगन भुजबल को नासिक के येवला से और आदिती तटकरे को श्रीवर्धन से टिकट दिया गया है. (NCP released the list of 38 candidates, Ajit Pawar from Baramati, Najib Mulla from Mumbra Kalwa got the ticket)

भाजपा 99 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद मंगलवार देर रात शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. एनसीपी अजीत पवार गुट ने आज 38 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस सूची में मुंबई से एक भी उम्मीदवार का नाम नहीं है. जबकि मुंबई में अणुशक्ति नगर से नवाब मलिक और बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दीकी उसके विधायक हैं. तीनों पार्टियों ने अब तक राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. 106 सीटों पर इन पार्टियों के बीच समझौते की कोशिश की जा रही है. संभवतः आज शाम तक सीटों का बंटवारा फाइनल कर लिया जाए.

एनसीपी की सूची इस प्रकार हैं 👇👇

एनसीपी अजीत गुट ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
एनसीपी अजीत गुट ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
NCP Released Condidate list of Maharashtra legislative assembly elections 2024

Related Articles

Back to top button