Breaking Newsमुंबई

वडाला में अवैध रूप से डंप किया जा रहा था डेब्रिज, मनपा ने जब्त किए 8 डंपर एक पोकलेन,

पुलिस ने पांच लोगों पर दर्ज किया एफआईआर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई (Mumbai) में जगह-जगह मलबा (Debris) फेंक कर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ मनपा (BMC) ने कार्रवाई तेज कर दी है. वडाला पूर्व भक्ति पार्क मोनोरेल स्टेशन के पास मलबा गिराने के आरोप में मनपा ने 8 डंपर और एक पोकलेन जब्त कर लिया है. मलबा फेंकने वाले पांच लोगों के खिलाफ वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. बीएमसी ने मुंबई आरटीओ को पत्र लिखकर इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन और ड्राइवरों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है.( Debris was being dumped illegally in Wadala BMC f North ward seized 8 dumpers and one Poklane)

 

मनपा के अतिरिक्त आयुक्त डॉ सुधाकर शिंदे ने बताया कि मुंबई को स्वच्छ और सुंदर बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.  मनपा की सीमा के भीतर मलबा गिराना प्रतिबंधित किया गया है. वडाला पूर्व के भक्ती पार्क मोनो रेल स्टेशन के बगल में अवैध रुप से मलबा डाला जा रहा था.

 

मनपा एफ उत्तर विभाग के सहायक मनपा आयुक्त चक्रपाणि अल्ले, घनकचरा विभाग के अधिकारी शरद जुवाटकर और उनकी टीम ने कार्रवाई की है. अधिकारियों ने वहां पहुंचने पर देखा कि मलबे से भरे चार डंपर खड़े हैं जबकि चार डंपर डेब्रिज खाली कर खड़े थे. वहां पर पहले से एक पोकलेन था जिससे मलबे को सरकाया जा रहा था.

बीएमसी अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मेहबूब बोनसरी गांव, राजू केसरबन नायडू, विजय नगर, रामदास मोनू प्रसाद कुर्ला, मोहम्मद सलीम इबारत अली भांडूप , उजैर अहमद मोहम्मद इजहर खान, वडाला डंपर चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर डंपर जब्त कर लिया है. इन पर फाइन लगाने के साथ अब वाहनों के रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिए जाएंगे. जिससे वे केवल भंगार में ही बेचे जा सकेंगे.

Related Articles

Back to top button