Breaking NewsExclusive Newsउत्तर प्रदेशप्रयागराजलखनऊ
क्षतिग्रस्त हुए तिलवारी पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक
जिला प्रशासन ने दिया मार्ग डायवर्जन का आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. तिलवारी- पिलकिछा (Ban on heavy vehicles on the damaged Tilwari bridge) स्थित गोमती नदी स्थित लालबहादुर शास्त्री पुल की रेलिंग टूटने और पुल के क्षतिग्रस्त होने का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया है. कुछ दिन पहले दुर्घटना के कारण पुल की रेलिंग टूट कर नीचे गिर गई थी.
जिला प्रशासन ने अपने आदेश में कहा कि पुल पर भारी व ओवरलोड वाहनों को रोकने के संबंध में निम्नांकित रूट डायवर्जन व्यवस्था अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग जौनपुर के निर्देशानुसार लागू की गई है.

इलाहाबाद की ओर से शाहगंज व आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन/ ओवरलोड वाहन के लिए मुंगरा बादशाहपुर से सुजानगंज हुए होते हुए शाहगंज के लिए जाएंगे, जहां से अंबेडकर नगर, फैजाबाद, आजमगढ़ जा सकेगे. मिर्जापुर की ओर से आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहनों के लिए मड़ियाहूं से जलालपुर से थाना गद्दी से केराकत से खुज्जी मोड़ होते हुए आजमगढ़ के लिए जा सकेंगे.
वाराणसी से आजमगढ़ जाने वाले भारी व ओवर लोड वाहनों के लिए जलालपुर से थाना गद्दी से केराकत से खुज्जी मोड होते हुए आजमगढ़ जा सकेंगे. आजमगढ़ से आने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहन प्रसाद तिराहे से केराकत से थाना गद्दी होते हुए जलालपुर जाएंगे, जहां से वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ इत्यादि स्थानों पर जा सकेंगे. शाहगंज से की ओर से आने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहनों के लिए पचहटिया से प्रसाद तिराहा होते हुए केराकत से थाना गद्दी से जलालपुर होते हुए वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर इत्यादि को जा सकेंगे.
प्रशासन ने सुल्तानपुर वाराणसी बाईपास पर जौनपुर उतरने वाले पॉइंट पर जैसे हाउज तिराहा, पकड़ी तिराहा, अलीगंज तिराहा पर ट्रैफिक का पुलिस बल लगाकर आजमगढ़ व शाहगंज जाने वाले भारी वाहनों को शहर की ओर आने से रोकने का भी आदेश दिया है. कार्तिक पूर्णिमा का तिलवारी में मेला लगने के कारण पुल पर भारी भीड़ रहती है. इसलिए भारी वाहनों के कारण होने वाली संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए प्रसाशन का अच्छा प्रयास है.




