Breaking Newsमुंबई
वडाला में स्कूल से घर लौट रहे मां – बेटे को बेस्ट बस ने कुचला, जगह पर हुई मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। मुंबई में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बारिश के कारण दोपहर बाद सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। इस बीच एक दुखद घटना घटी। दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद अपने बच्चे को घर वापस आ रही महिला और उसके बेटे को बेस्ट बस ने कुचल दिया जिससे जगह पर दोनों की मौत हो गई। (BEST bus crushes mother and son while they were returning home from school in Wadala, they died on the spot)
बेस्ट प्रशासन के अनुसार अनिक डिपो से चलने वाली बेस्ट बस एसएमटीएटीपीएल (डागा ग्रुप वेटलीज़) की बस मार्ग: ए-174 के बस ड्राइवर ने दोपहर 3.10 बजे सेंट जोसेफ स्कूल में हाफ डे की छुट्टी के बाद घर वापस जा रहे थे। वडाला चर्च के पास बस ने दोनों को रौंद दिया। बस ड्राइवर का नाम बापुराव शिवाजी नागवणे (41) है। महिला का नाम लिओबा सेल्वेराज, (38) और बेटा एंथनी सेल्वराज ( 8) वर्ष का था।
बस लगभग 3.10 बजे वीर कोतवाल उद्यान से भरनी नाका की ओर जा रही थी। उपरोक्त स्थान पर बस के पहुंचने पर चालक ने सड़क के बाईं ओर से चल रही महिला और उसके बेटे को टक्कर मार दी। वे दोनों आगे के बाएं टायर की चपेट में आ गए। टायर बेटे के सिर के ऊपर से गुजर गया और उसे गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत बेटे को केईएम अस्पताल पहुंचाया। वही मां को सायन अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। माटुंगा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पिछले दो वर्ष से बेस्ट वेटलीज बस के लापरवाह ड्राइवरों के कारण 15 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन बेस्ट प्रशासन वेटलीज बस संचालकों पर कोई एक्शन नहीं ले रही हैं। 9 दिसंबर 2024 को कुर्ला पश्चिम में बेस्ट बस ने 15 लोगों को रौंद दिया था जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।