Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
अंधेरी पूर्व उपचुनाव भाजपा भी वापस ले सकती है उम्मीदवार
देवेंद्र फडणवीस ने दिए संकेत बोले चर्चा के बाद निर्णय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अब नया मोड़ आ गया है.(BJP may also withdraw the candidate before the Andheri by-election)मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पत्र के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी अपना उम्मीदवार वापस लेने के संकेत दिए हैं. राज ठाकरे के पत्र पर जब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार इस तरह का निर्णय लिया गया है. सभी के साथ चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री से भी करेंगे विचार विमर्श
राज ठाकरे के पत्र के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. फडणवीस ने कहा कि इस चुनाव में मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार हमारे उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन के लिए राज ठाकरे से मिलने गए थे. उस समय उन्होंने अपनी इच्छा और राय व्यक्त की थी और अब उन्होंने यह पत्र दिया है. पूर्व में उचित मांग के बाद कई बार ऐसे फैसले लिए गए हैं. आरआर पाटिल हों या कुछ दिन पहले हुए विधान परिषद चुनाव, हालांकि अब हमने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. हम अकेले नहीं हैं, हमारे साथ बालासाहेब की शिवसेना भी है. अगर मुझे इस पत्र के बारे में सोचना है, तो मैं इसे अकेले नहीं कर सकता. मुख्यमंत्री और अपनी पार्टी के नेताओं से भी बातचीत करनी पड़ेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
शरद पवार ने भी की अपील
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने भी कहा कि उपचुनाव निर्विरोध होना चाहिए. महाराष्ट्र में किसी दिवंगत नेता के परिवार का सदस्य उपचुनाव में खड़ा होता है तो उसके खिलाफ पार्टियां उम्मीदवार नहीं उतारती हैं. महाराष्ट्र की इस परंपरा का पालन किया जाना चाहिए.
ॠतुजा को भी निर्विरोध चुनाव की उम्मीद
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की उम्मीदवार ॠतुजा लटके ने कहा कि मुझे आशा थी कि अंधेरी पूर्व विधानसभा का चुनाव निर्विरोध होगा. यदि किसी नेता की मृत्यु हो जाती है, तो उपचुनाव निर्विरोध होता है. यहां तक कि विपक्षी दल भी कभी अपना उम्मीदवार नहीं उतारते. लेकिन, यह हमारा दुर्भाग्य है कि विपक्ष ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. उनके प्रत्याशी चुनाव लड़ना चाहते हैं. हमारी तो यही मांग है कि चुनाव निर्विरोध हो. अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव को निर्विरोध बनाने के लिए पर्दे के पीछे से बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है.