बांद्रा पूर्व शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार वरुण सरदेसाई की राह में मनसे ने बिछाए कांटे
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. उद्धव ठाकरे के करीबी वरुण सरदेसाई की राह में मनसे ने कांटे बिछा दिए हैं. पिछले चुनाव में बांद्रा पूर्व सीट पर विश्वनाथ महाडेश्वर की हार के लिए जिम्मेदार तृप्ती बाला सांवत (Trupti Bala Sawant) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के टिकट पर फिर से चुनाव लड़ने जा रही हैं. तृप्ती सावंत आज राज ठाकरे से मुलाकात कर मनसे ज्वाईन किया. वे बांद्रा पूर्व से चुनाव मैदान में उतरेंगी. (MNS has created hurdles in the path of Bandra East Shiv Sena UBT candidate Varun Sardesai)
उद्धव ठाकरे का निवास मातोश्री बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है. पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी चुनाव जीते थे. लेकिन वरुण सरदेसाई के लिए उबाठा ने जिद कर कांग्रेस से यह सीट हासिल कर लिया. विश्वनाथ महाडेश्वर को टिकट दिए जाने से नाराज तृप्ती सावंत निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वोटों का बंटवारा हो जाने से जिशान सिद्दीकी चुनाव जीत गए थे. अब तृप्ती सावंत यहां से फिर चुनाव लड़ रही हैं. वरुण सरदेसाई को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.
बालासाहेब ठाकरे के करीबी प्रकाश (बाला) सांवत के निधन के कारण रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में तृप्ती सावंत ने नारायण राणे को हराया था. राणे उस समय कांग्रेस में थे. इस बार महायुति से यह सीट एनसीपी एपी के खाते में गई है जहां से जिशान सिद्दीकी (Jishan Siddique) चुनाव लड़ रहे हैं. पिता की मौत के बाद जिशान सिद्दीकी वापस कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन शिवसेना यूबीटी ने यहां पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. इससे जिशान सिद्दीकी को एनसीपी अजीत पवार की पार्टी से चुनाव लड़ना पड़ रहा है. इस त्रिकोणीय लड़ाई में कौन बाजी मारता है, यह चुनाव के नतीजे बताएंगे,