सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़, पोस्टमार्टम कर्मचारी बोला नहीं लगा सुसाइड केस
इस खुलासे से बढ़ेगी कई लोगों की मुश्किलें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Sushant Singh Rajput Case: मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में नया मोड़ (New Twist) सामने आया है. सुशांत की मौत के बाद जिस कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया था वहां काम करने वाले कर्मचारी के खुलासे से सनसनी मच गई है. इस खुलासे से कई लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर पर भी सवाल उठने लगे हैं.
अटॉप्सी स्टाफ रुपकुमार शाह ( Otopsy Staff Roopkumar Shah) ने पोस्टमार्टम पर ही कई सवाल खड़े किए हैं. अटॉप्सी स्टाफ ने ये दावा किया है कि सुशांत के गले पर जो निशान थे वो सुसाइड वाले नहीं थे. इतना ही नहीं उस स्टाफ ने यह भी दावा किया कि अभिनेता के पैर में फ्रैक्चर था और टूटे हुए पैर से कोई सुसाइड नहीं कर सकता.
बॉडी देखने के बाद मैंने अपने सीनियर से कहा कि सर ये सुसाइड का मामला है लेकिन ये थोड़ा अलग दिख रहा है. मुझे 28 साल हो गए ये करते हुए और करीब 50-60 हजार बॉडी मैंने देख रखा है. साहब ने मुझे इग्नोर किया. सुसाइड केस में गले पर जो निशान रहता है यहां वो वैसा नहीं दिख रहा था. हाथ, पैर और बॉडी पर अलग तरह के निशान थे. अगर पैर में फ्रैक्चर हो तो आदमी फांसी नहीं लगा सकता. सुसाइड के मामले में मैंने जो मार्किंग बताया वो भी नहीं हो सकता.
नहीं कराई गई वीडियोग्राफी
आगे उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मैंने साहब को वीडियोग्राफी के लिए बोला तो सर ने बोला कि तुम अपना काम करो मैं अपना काम करूंगा. रिपोर्ट लिखने का काम डॉक्टर का है हमारा नहीं.
यह पूछे जाने पर कि दो साल पहले विवाद शुरू होने पर वह चुप क्यों थे, अटॉप्सी स्टाफ रुपकुमार शाह ने कहा कि आप तब का माहौल जानते हैं. मुझे अपनी जान का भी डर था. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से उनके परिवार और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का भी अनुरोध किया है. शाह ने कहा कि अगर सीबीआई मुझे बुलाती है, तो मैं जाऊंगा. मैं न्याय के लिए लड़ रहा हूं.
बॉलीवुड के उभरते कलाकार सुशांत की मौत से पूरा देश सदमे में था. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए थे. मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया था. हालांकि, बाद में ये केस बीसीआई को सौंप दिया गया. फिलहाल सीबीआई इस मामले की अब भी जांच कर रही है. रुपकुमार शाह के इस खुलासे पर सुशांत के पिता ने कहा कि हमें पहले ही बेटे की हत्या का शक था.
उन्होंने कहा कि हत्या की साजिश में ‘बॉलीवुड गैंग’ पर सुशांत के पिता ने कहा, “हम गैंग के बारे में तो नहीं कहेंगे लेकिन हो सकता है कि एक दो नाम उसमें आए. ये सुसाइड किसी एंगल से नहीं था ये मर्डर ही था. हम सीबीआई से आग्रह करेंगे कि सही से जांच करें पता करें सब पता चल जाएगा। दिशा सालियान केस की अगर सही से जांच होगी तो सुशांत से जुड़ी बात सामने आ जाएगी. उन्होंने महाराष्ट्र के तत्कालीन मंत्री आदित्य ठाकरे पर भी हत्या में शामिल होने का संदेह जताया है.