Breaking Newsमुंबई

आरे कालोनी में पशुओं के चारे में भीषण आग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आरे कालोनी एएमसी यूनिट 21 (Fire in Dry Grass at Aarey Colony)  में पशुओं को खिलाने के रखे गए सूखे चारे में आग लग गई है. आग को फैलने से रोकने के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड, ( Mumbai) बीएमसी स्टाफ और पुलिस को मौके पर भेजा गया है. Massive fire in cattle fodder in Aarey Colony) 

फायर ब्रिगेड के अनुसार गोरेगांव पूर्व आरे कालोनी तपेश्वर मंदिर के पास एएमसी यूनिट 21 में आग लगने की सूचना रात 9.45 बजे प्राप्त हुई थी. फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर भेजा गया. आग पशुओं को खिलाने के लिए रखी गई सूखी घास में लगी है. आग 60X120 के एरिया में लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग का एक फायर होज और 4 मोटर पंप का उपयोग किया जा रहा है.

बीएमसी से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस आग में किसी के घायल होने का समाचार नहीं है। आग बुझाने का काम चल रहा है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button