Breaking Newsउत्तर प्रदेशमुंबई

दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर आएंगे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

त्र्यंबकेश्वर, शिर्डी में करेंगे दर्शन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे (Former Deputy Chief Minister Dinesh Sharma to visit Maharashtra for two days) पर आ रहे हैं. इस दौरान वे त्र्यंबकेश्वर और शिर्डी साईं बाबा का दर्शन करेंगे. मुंबई मनपा में पार्टी नेता रहे विनोद मिश्रा (Vinod Mishra BMC Bjp Leader) ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का 22 जून को शाम 4.25 बजे एयरपोर्ट पर आगमन होगा. गोरेगांव होटल वेस्टिन में रात्रि विश्राम करेंगे. 23 जून को विनोद मिश्रा के साथ सुबह 9 बजे नासिक के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे.
    त्र्यंबकेश्वर दर्शन के उपरांत उसी दिन दोपहर 2.30 बजे शिर्डी साईं बाबा मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे. अहमदनगर के सेंट लारेंस होटल में रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन 24 जून  दोपहर 2 बजे वापस मुंबई पहुंचेंगे.  होटल वेस्टिन में 2 बजे के बाद उनका समय आरक्षित है. बताया गया है कि इस दौरान मीडिया से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में सरकार के कामकाज के विषय पर जानकारी साझा करेंगे.

Related Articles

Back to top button