Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का तबादला

भारत चुनाव आयोग के आयुक्त के आदेश पर तबादला, मुख्य सचिव से मांगा तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. भारतीय निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का तबादला करने का आदेश दिया है. आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव से राज्य के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम मांगे हैं जिनमें से एक को नये पुलिस महानिदेशक की कमान सौंपी जाएगी. (Maharashtra Director General of Police Rashmi Shukla transferred)

कांग्रेस और महाविकास आघाड़ी दलों ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी. कांग्रेस का आरोप था कि रश्मि शुक्ला उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की करीबी हैं. उनके पुलिस महानिदेशक रहते राज्य में निष्पक्ष चुनाव नहीं कराया जा सकता. इसको संज्ञान में लेकर आज चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला का तबादला कर दिया है.

मुख्य सचिव को 5 नवंबर 2024 को तीन सीनियर पुलिस अधिकारियों के नाम वाले पैनल देने का निर्देश दिया है. उसके बाद नये पुलिस महानिदेशक के नाम तय किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button