Breaking Newsस्वास्थ्य

पैरासिटामोल सहित 107 दवाओं की कीमत तय

नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग एथॉरिटी ने तय की प्राइस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली. केंद्र सरकार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग एथॉरिटी ( NPPA Price of 107 medicines including paracetamol fixed) ने पैरासिटामोल सहित 107 दवाओं की कीमत तय की है. कोई भी मेडिकल स्टोर्स तय कीमत से अधिक दाम पर दवाओं की बिक्री नहीं कर सकता है.

 

नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग एथॉरिटी समय समय पर दवाओं की कीमतें तय करती है. प्राइसिंग एथॉरिटी द्वारा तय किए गए रेट से दवाओं की अधिक कीमत नहीं वसूली जा सकती. लेकिन जानकारी के आभाव में लोग मेडिकल स्टोर्स द्वारा मांगी गई कीमत पर दवाएं खरीद कर ठग लिए जाते हैं.

एनपीपीए ने जिन दवाओं की कीमत तय की है उससे अधिक कीमत पर दवाओं की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई हो सकती है. इसके लिए एफडीए से संपर्क किया जा सकता है. हालांकि बताया गया कि एनपीपीए का दवाओं का प्राइस तय करना रेगुलर कोर्स है लेकिन दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और दवाओं की कालाबाजारी से बचने के लिए प्राइस कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button