महाराष्ट्र की राजनीति में भारी उथल पुथल
मार्च तक गिर जाएगी आघाड़ी सरकार

बीजेपी केंद्रीय मंत्री का दावा
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल होने के आसार बढ़ गए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया कि महाराष्ट्र में मार्च तक आघाड़ी सरकार का पतन हो जाएगा और बीजेपी की सरकार बन जाएगी. नारायण राणे ने कहा कि जो भी कुछ है वो सब ठीक हो जाएगा. ये बात राणे ने जयपुर में कही है. इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है. उधर एनसीपी प्रमुख शरद पावर अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर आज दोपहर में दिल्ली पहुंच रहे हैं. शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल के साथ दिल्ली के लिए मुंबई से रवाना भी हो गए हैं. फडणवीस भी आज सुबह दिल्ली पहुंचे हैं.
कल से महाराष्ट्र बीजेपी के भी कई नेता दिल्ली में डटे हुए हैं. कल रात महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे. देवेंद्र फडणवीस को भी उस बैठक में शामिल होना था लेकिन वे दिल्ली देर से पहुंचे. अभी फिलहाल चंद्रकांत दादा पाटिल और देवेंद्र फडणवीस बीजेपी मुख्यालय में संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात कर रहे है. सूत्रों के अनुसार एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की मुलाकात शिवसेना के राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे के करीबी नेता से हुई है.
बड़े नेताओं में चल रहा बैठकों का दौर
राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी-शिवसेना नेताओं के बीच बैठकों का दौर चल रहा है. दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के साथ सरकार चलाने को पहले से ही खींच तान चली आ रही है. लेकिन विकल्प नहीं होने के कारण मजबूरी में सरकार को खींच जा रहा है. हालांकि नारायण राणे ऐसा दावा बहुत बार कर चुके हैं.




