लड़की को दो सगे भाईयों से हो गई बेइंतहा मोहब्बत/ परिवार ने किया इनकार/ तीनों हो गए फरार
शिकायत के बाद हरकत में पुलिस/ अनहोनी की आशंका से सहमे लोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में एक 25 साल की ( A Story 25 year girl was deeply love with two real brothers all three absconded) युवती को दो सगे भाइयों से बेइंतहा मोहब्बत हो गई. इस मोहब्बत की जानकारी जब घर के बड़े बुजुर्गो को हुई, तो तीनों को डांटकर प्यार पर पहरा लगा दिया. लेकिन उन तीनों का प्यार इतना गहरा था कि एक दिन तीनों घर से फरार हो गए.
उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है. ये कहानी पढ़ने के बाद आपको एक्टर रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘गुंडे’ की याद आ जाएगी. शेरगढ़ में यह कहानी दोहराई गई 25 साल की युवती को दो सगे भाइयों से बेइंतहा मोहब्बत की कहानी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. प्यार इतना गहरा था कि एक दूसरे की जुदाई बर्दाश्त नहीं थी इसलिए तीनों घर छोड़कर फरार हो गए. युवती के पिता ने थाने में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने तीनों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों में इस प्यार को लेकर खूब चर्चा हो रही है. युवती दोनों भाइयों को जान से ज्यादा प्यार करती थी. जब इस बात की भनक घर के बड़े बुजुर्गों को लगी तो घर पर बवाल शुरू हो गया. तीनों को जमकर डांटा गया और इस मामले को खत्म कराया गया. लेकिन तीनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि घर छोड़कर ही फरार हो गए.
युवती के लापता होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और तीनों को ढूंढने का प्रयास शुरू किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों भाई युवती को अपने मामा के यहां लेकर गए हैं. इसके बाद दोनों परिवारों में जमकर हंगामा हुआ है. फिर पुलिस ने युवकों के मामा के खिलाफ भी थाने में मामला दर्ज करा दिया. फिलहाल तीनों प्रेमी कहां है, पुलिस इसका पता नहीं लगा पाई है.
एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर अपराध दर्ज किया गया है. जगह जगह उनकी तलाश की जा रही है लेकिन वे कहां हैं अभी तक पता नहीं चल सका है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस भी इस प्रेम प्रकरण के कारण दोनों परिवारों के बीच होने वाली अनहोनी की आशंका से परेशान है. समाज में रुतबा और शानोशौकत के लिए कोई अनपेक्षित कदम पर भी पुलिस की पैनी नजर है.