Breaking Newsमुंबईराजनीति

16 वर्ष पहले संजय राउत के साथ क्या हुआ था

मनसे ने कहा, फिर पलट देंगे तुम्हारी गाड़ी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बीएमसी चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने अभी से अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. ओबीसी आरक्षण को लेकर फरवरी में होने वाला मनपा चुनाव कम से कम 6 महीने के लिए टल गया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ बयानबाजी भी चरम पर पहुंच गई है. उसी को लेकर मनसे की तरफ से संजय राउत को 16 वर्ष पहले हुई एक घटना की याद दिलाई गई है.

मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने ट्वीट कर संजय राउत को कहा कि 16 वर्ष पहले जिस तरह तुम्हारी गाड़ी पलटी की गई थी उसके बाद तरह फिर पलट दी जाएगी. देशपांडे ने कहा कि अबकी बार मनपा में शिवसेना की गाड़ी पलट दी जाएगी.

दरअसल 16 वर्ष पूर्व जब राज ठाकरे शिवसेना से अलग हुए थे तब दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच जम कर बवाल हुआ था. देशपांडे ने कहा कि 16 वर्ष पहले हमने ही तुम्हारी गाड़ी पलट दी थी. इस चुनाव में मनपा में शिवसेना की गाड़ी पलट दी जाएगी.

मनसे को मिला था बड़ा घाव

2017 में मनपा चुनाव में मनसे के 7 नगरसेवक चुन कर आये थे. लेकिन शिवसेना ने मनसे के 6 नगरसेवकों को तोड़ लिया था. शिवसेना की तरफ से मनसे को दिया गया यह मनसे जख्म कभी भूल नहीं सकी. इस बार राज्य की 14 महानगर पालिकाओं सहित जिला परिषदों के भी चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर नजर राज ठाकरे पूरी तरह सक्रिय हो गये हैं. विधानसभा चुनाव के समय राज ठाकरे का वह जुमला ” लाव रे तो वीडियो” खूब चर्चा में आया था. उस समय राज ठाकरे के निशाने पर भाजपा थी. शिवसेना भाजपा गठबंधन टूटने के बाद इस बार मनसे और भाजपा के बीच गठबंधन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. भाजपा के साथ मनसे का गठबंधन हुआ तो शिवसेना के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. मनसे गैरमराठी भाषी मुद्दे को भी तिलांजलि दे चुकी है. इसलिए बीजेपी के साथ गठबंधन होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Related Articles

Back to top button