Breaking Newsक्राइमदिल्ली

श्रद्धा वालकर के हत्यारे आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस को मिला बड़ा सबूत

आफताब के आवाज से होगा ऑडियो क्लिप का मिलान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Shradda Valakar Murder Case: पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नए चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस (Delhi police) को इस मामले में आरोपी आफताब का ऑडियो क्लिप (Audio Clip)  हाथ लगा है. इस ऑडियो में आफताब श्रद्धा से लड़ रहा है और दोनों में कहासुनी हो रही है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आफताब श्रद्धा पर किस तरह गुस्सा था.

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस इस ऑडियो को अहम सबूत मान रही है. जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस ऑडियो से हत्या की मंशा साफ हो जाएगी. इसके साथ ही इस ऑडियो का मिलान करने के लिए दिल्ली पुलिस आफताब की आवाज का नमूना लेगी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीबीआई और फॉरेंसिक (CFSL) की टीम आज आफताब की आवाज का नमूना लेगी.

आफताब पूनावाला (Aftab ponavala) पर श्रद्धा की हत्या का आरोप है. 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके से गिरफ्तार किया था. आफताब ने श्रद्धा वालकर का गला घोंट दिया और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके, टुकड़ों को कई दिनों तक घर में ही फ्रिज में रखा. उन टुकड़ों को महरौली के जंगलों में फेंक दिया था. 18 मई 2022 को 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की आफताब ने गला दबा कर हत्या कर दी थी.

आफताब ने बहुत शांत दिमाग से श्रद्धा की हत्या की थी. गिरफ्तार किए जाने के डेढ़ महीने बाद भी आफताब के खिलाफ कोई ठोस सबूत पुलिस के पास नहीं थे जिससे उसे दोषी ठहराया जा सके . लेकिन अब ऑडियो मिलने के बाद पुलिस उसे अहम सबूत मान रही है.

Related Articles

Back to top button