मोगरा नाले के नाम पर 101 करोड़ की चपत लगाने की तैयारी
जहां डाली गई स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज लाइन वहां के लिए फिर निकाला टेंडर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंधेरी पश्चिम (Andheri West Ward) को बाढ़ मुक्त करने के लिए बीएमसी (BMC SWD) के पश्चिम विभाग ने तीन अलग – अलग टेंडर जारी किए हैं जिनकी राशि 101 करोड़ रुपए है. यह निविदा मोगरा नाले तक स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज लाइन डालने की है. लेकिन जिन इलाकों में यह ड्रेनेज लाइन डालना है एक इलाके को छोड़कर कर बाकी सब जगह कुछ साल पहले ही नई स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज लाइन डाली गई थी.
पहले जानें, क्यों डाली जा रही ड्रेनेज लाइन
बीएमसी का कहना है कि अंधेरी के निचले इलाकों में बारिश के समय पानी भर जाता है. जब बारिश तेज होती है तो मोगरा नाले का जलस्तर बढ़ जाता है. मोगरा नाला अंधेरी से होकर मालाड की खाड़ी में गिरता है. मोगरा नाले कुछ जगह पर संकरा है जहां टेनिंग कर उसकी चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत है. इससे बरसात का पानी आसानी से बाहर निकल जाएगा.
ऐसे तैयार हुई घोटाले की पृष्ठभूमि
मोगरा नाले से संबंधित और एक ही वार्ड होने के बाद भी बीएमसी एक कार्य के तीन अलग अलग निविदाएं निकाली हैं. इससे समझा जा सकता है कि अधिकारी कितने होशियारी से घोटाले की पृष्ठभूमि तैयार करते हैं. लोगों की आंखों में धूल झोंक कर करोड़ों रुपए ठेकेदारों की जेब में डाल कर भ्रष्टाचार करने का यह एक और नमूना है.
पहला प्रस्ताव एस वी रोड कलवर्ट से वीरा देसाई मार्ग तक
एस वी रोड कल्वर्ट से वीरा देसाई रोड तक टेनिंग और नाले की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी जिससे बरसात में जमा होने वाला पानी आसानी से निकल सके. बीएमसी के पश्चिम वार्ड ने इन तीनों कार्यों के लिए तीन अलग अलग प्रस्ताव भेजे हैं. एसवी रोड कल्वर्ट से वीरा देसाई टेनिंग और चौड़ाई बढ़ाने पर कुल 34 करोड, 06 लाख, 81 हजार 166 रुपए खर्च आने वाला है.
दूसरा प्रस्ताव वीरा देसाई कलवर्ट से कोर्ट यार्ड जंक्शन
इस प्रस्ताव में वीरा देसाई रोड कलवर्ट से कोर्ट यार्ड जंक्शन से दत्ताजी सालवी रास्ता से आरटीओ जंक्शन से लिंक रोड से सिटी मॉल से मोगरा नाला तक स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज लाइन डाली जाएगी. ड्रेनेज लाइन के लिए वी टाइप ज्वाइंट बनाने जैसे कार्य प्रस्तावित किए गए हैं. इसकी लागत 36 करोड़ 83 लाख 47 हजार 549 रुपए तय की गई है.
तीसरा प्रस्ताव भरडवाडी कलवर्ट से मोगरा नाला तक
इसके लिए बीएमसी मिल्लत नगर, लोखंडवाल कॉम्प्लेक्स,भरडवाडी रोड कलवर्ट से जेपी रोड, डीएन रोड, मेट्रो स्टेशन (क्रिस्टल मॉल) मोगरा नाला, तक नई स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज लाइन डालने का प्रस्ताव है. इसकी लागत 30 करोड़ 55 लाख 27 हजार 620 रुपए तय की गई है.
बीएमसी के पश्चिम वार्ड में होने वाले इस कार्य को बीएमसी स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज विभाग (एसडब्ल्यूडी) द्वारा किया जा रहा है.प्रस्ताव में कहा गया है कि अंधेरी सबवे, दाऊद बाजार, आजाद नगर, वीरा देसाई रोड पर बाढ़ की स्थिति बन जाती है. बाढ़ की स्थिति से बचने के लिए यह कार्य किया जा रहा है. इस तीनों प्रसताव पर कुल 101 करोड, 45 लाख 56 हजार 335 रुपए खर्च आएगा. यह प्रस्ताव बीएमसी कमिश्नर के पास मंजूरी के लिए आया है. मंजूरी होने के बाद काम शुरु किया जाएगा. ठेकेदार को अगले दो वर्ष में यह कार्य पूरे करने हैं.
ऐसे किया जा रहा घोटाला
स्थानीय पूर्व नगरसेवक और मनपा में विरोधी पक्ष नेता रहे देवेंद्र (बाला) आंबेरकर का कहना है कि हमारे कार्यकाल में यह सभी काम पहले ही किए जा चुके हैं. नई स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज लाइन भी डाली गई थी. फिर उन्हीं इलाकों में दुबारा से स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज लाइन डालने का प्रस्ताव जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है. मोगरा नाले की टेनिंग का काम हर साल किया जाता है. आरटीओ जंक्शन से सिटी माल के पास एसआरए के प्रोजेक्टस चल रहे हैं वहां नई लाइन डालने की जरूरत है. बाकी सब जगह काम पूरा कर लिया गया है. बीएमसी अधिकारी मुंबईकरों की गाढ़ी कमाई का पैसा पानी में बहा रहे हैं.