मुलुंड पूर्व में पानी की लाइन में भारी रिसाव, घाटकोपर से लेकर मुलुंड तक 48 घंटे जलापूर्ति ठप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुलुंड पूर्व हरिओम नगर म्हाडा कॉलोनी में सोमवार शाम 4.55 बजे 750 मिमी व्यास की पाइप लाइन में भारी रिसाव के कारण जलापूर्ति को रोक दिया गया है. पाइप लाइन में रिसाव के कारण करोड़ों लीटर पानी बरबाद हो गया. गर्मी के कारण जलाशयों में वाष्पीकरण तेज हो गया है जिससे जलाशयों का जलस्तर भी घटने लगा है. अब करोड़ लीटर बर्बाद होने भीषण गर्मी में पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। बीएमसी के अनुसार लाइन फटने की सूचना मिलने पर मनपा जल विभाग ने पाइप की मरम्मत का काम शुरु दिया है. (Heavy leakage in water line in Mulund East, water supply stopped from Ghatkopar to Mulund for 48 hours)
बीएमसी जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि हरिओम नगर और म्हाडा कालोनी के बीच बड़े नाले में पाइप में भारी रिसाव का पता चला.मरम्मत के लिए पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है. मरम्मत में 48 घंटे का समय लग सकता है।
जलापूर्ति बंद होने से घाटकोपर से लेकर मुलुंड तक जलापूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी. प्रभावित इलाकों इलाकों में जलापूर्ति के लिए मनपा वाटर टैंकर से जलापूर्ति करने का प्रयास कर रहा है.