Breaking Newsमुंबई

दहिसर, मानखुर्द टोल नाकों पर पार्किंग हब बनाने का था 1200 करोड़ का प्रस्ताव, एक साल बाद केवल दहिसर हब पर खर्च होगा 2498 करोड़, मुंबईकरों के पैसों की कब थमेगी लूट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका ने पिछले वर्ष मुंबई महानगरपालिका के बंद हो चुके दहिसर और मानखुर्द टोल नाकों पर पार्किंग हब बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मंजूर किया था. लेकिन एक साल बाद अकेले दहिसर टोल नाके की जमीन पर पांच सितारा होटल, पार्किंग हब बनाने के लिए 2492 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मंजूर कर दिया. यह राशि पिछले प्रस्ताव से 1300 करोड़ करोड़ रुपए अधिक है. अब सवाल उठाए जा रहे हैं कि मुंबईकरों के पैसों की लूट मचाने वाले मनपा अधिकारियों पर कब रोक लगेगी. (There was a proposal of 1200 crores to build parking hubs at Dahisar, Mankhurd toll nakas, after a year 2498 crores will be spent on Dahisar hub alone, when will the looting of Mumbaikars’ money stop)
जकात बंद होने के बाद वर्ष 2017 से बीएमसी के दहिसर, मुलुंड और मानखुर्द टोल नाके बंद हैं. इससे मनपा की आय के स्रोत कम हो गए हैं. दहिसर और मानखुर्द को मिला कर कुल 6 एकड़ जमीन है. वर्ष 2022 में इन दोनों टोल नाकों के विकास के लिए 1200 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मंजूर किया गया था. 2023 में दहिसर टोल नाके के विकास के लिए 1481 करोड़  23 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया. तीसरी बार मंजूर किए गए प्रस्ताव में यह राशि बढ़ कर 2492 करोड़ 38 लाख कर दी गई. जो करीब दोगुना से भी अधिक हो गई है. यह मुंबईकरों के पैसों की खुली लूट है.
बीएमसी में प्रशासनिक राज है. नगरसेवक नहीं होने के कारण मनपा के इस फैसले पर सवाल उठाने वाला कोई नहीं है. इसलिए सरकार के इशारे पर मुंबईकरों के पैसे की खुली लूट की जा रही है.
बीएमसी के प्रस्ताव में कहा गया है कि दहिसर टोल नाके पर दो इमारतें बनाई जाएंगी जिसमें 23 मंजिला इमारत में 131 कमरों वाला फाइव स्टार होटल,
जबकि दूसरी इमारत में अंडर ग्राउंड पार्किंग, 1 से 5 मंजिला बस पार्किंग, 6 से 9 मंजिला मोटर वाहन पार्किंग, 10 से 19 मंजिला कमर्शियल गालों का निर्माण किया जाएगा. इसमें 456 बस पार्किंग, 1424 वाहन पार्क करने की सुविधा होगी. इतना बड़ा फैसला लेने से पहले मुंबईकरों की राय भी नहीं ली गई.

Related Articles

Back to top button