Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

दही हंडी उत्सव, संदेश दलवी मौत मामले में एक गिरफ्तार

दही हंडी आयोजक एवं एनसीपी जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.  दही हंडी उत्सव को दौरान उंचाई से गिर कर घायल हुए गोविंदा संदेश गवली की मौत मामले में पुलिस ने एक लोगों को गिरफ्तार किया है. (One arrested in Dahi Handi festival, Sandesh Dalvi death case) संदेश दलवी विलेपार्ले शिव शंभो पथक का गोविंदा था.
दही हांडी उत्सव के दिन शुक्रवार को बामनवाड़ा क्षेत्र में दही हांडी तोड़ते समय संदेश छठी मंजिल की ऊंचाई से गिर कर घायल हो गया था. संदेश दलवी को पहले कूपर अस्पताल बाद में नानावटी में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी.

विले पार्ले पुलिस ने आयोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.आयोजक के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) और 338 (जीवन को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) को जोड़ा है. उन्होंने बताया कि अब तक घटना के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.

गुरुवार को दही हंडी के आयोजक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रियाज शेख (36) को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों पर आरोप है कि दही हंडी उत्सव के दौरान गोविंदा पथक के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की थी.

परिवार को 10 लाख देने की घोषणा

मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संदेश दलवी के परिवार को 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम भी परिवार के दुख में सहभागी हैं.

Related Articles

Back to top button