Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईस्वास्थ्य

कैडबरी के चॉकलेट में मिला लिस्टेरिया वायरस, यूनाइटेड किंगडम से वापस मंगाए गए प्रोडक्ट, महाराष्ट्र में भी जांच की मांग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बच्चों की पहली पसंद कैडबरी चॉकलेट  (Cadbury chocolate) में लिस्टेरिया वायरस(Listeria. Virus) मिलने से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है. यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में कैडबरी चॉकलेट, क्रंची जैसे प्रोडक्ट को वापस मंगाया जा रहा है. महाराष्ट्र में भी कैडबरी के प्रोडक्ट्स की जांच की मांग की गई है.
आल फूड एंड ड्रग्स लाइसेंस होल्डर फाउंडेशन के अध्यक्ष अभय पांडे ने महाराष्ट्र एफडीए  (Maharashtra FDA) को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में भी कैडबरी के विभिन्न कैटेगरी के चॉकलेट की जांच की मांग की है. (Listeria virus found in Cadbury’s chocolate, products recalled from United Kingdom, demand for investigation in Maharashtra as well)
  गौरतलब हो कि यूनाइटेड किंगडम के स्टोरों से छह कैडबरी चॉकलेट डेसर्ट को हटा दिया गया है. इतना ही नहीं जिन लोगों ने पहले इसे खरीद लिया है उसे भी वापस करके रिफंड लेने के लिए कहा जा रहा है. यूके के फूड स्टैंडर्ड एसोसिएशन (एफएसए) ने कैडबरी के कई उत्पादों के बारे में अलर्ट जारी किया है, जो हैं क्रंची, डेम, फ्लेक, डेयरी मिल्क बटन, और डेयरी मिल्क चंक्स 75 ग्राम चॉकलेट डेसर्ट.
   क्या है लिस्टेरिया वायरस
  लिस्टेरिया वायरस इंसान समेत स्तनधारियों में पाया जाता है. इसके संक्रमण को लिस्टेरियोसिस कहते हैं. यह पानी, मिट्टी और जानवरों की आंतों में पाया जाता है. 1998 में यह वायरस कई देशों में फैल गया था. मीट और हॉट डॉग में यह मौजूद था जिसकी वजह से 21 लोगों की जान चली गई थी. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक, हर साल 10 लाख लोगों में से इसके 0.1 से 10 मामले सामने आते हैं. स्टेरियोसिस कमजोर या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.
 लिस्टेरिया फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है, यही कारण है कि यह गर्भवती महिलाओं और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए असुरक्षित है.
 लिस्टेरिया वायरस  लक्षण-

तेज बुखार,

मांसपेशियों में दर्द,

शरीर में दर्द, , ठंड लगना

मतली और उल्टी

लिस्टेरिया और लिस्टेरियोसिस के कुछ गंभीर मामलों में व्यक्ति मेनिन्जाइटिस की चपेट में भी आ सकता है. जिससे मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के आसपास के ऊतकों में सूजन आ जाती है.

गर्भवती महिलाएं, बुजुर्गों को अधिका खतरा 

इस वायरस से गर्भवती महिलाएं और 60 से ऊपर के लोगों को ज्यादा खतरा है. इसलिए यूके में इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है.काफी बार अनपाश्चराइज्ड मिल्क में लिस्टेरिया हो सकता है. कैडबरी की चॉकलेट बनाने में दूध का भी प्रयोग होता है तो हो सकता है कि ये बैक्टीरिया वहां से आया हो. लेकिन इस बारे में साफ तौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.

Related Articles

Back to top button