वर्ल्डकप से पहले इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, मुंबई वापस लौटे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC One day World Cup) 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस साल विश्व कप का आयोजन भारत में किया गया है और प्रशंसक इसके लिए उत्साहित हैं. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली वापस लौट आए हैं. (Big blow to India before the World Cup, Virat Kohli left Team India, returned to Mumbai)
टीम इंडिया को आज यानी 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. निजी कारण के चलते वह टीम इंडिया छोड़कर मुंबई लौट आए हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली टीम प्रबंधन से अनुमति लेने के बाद गुवाहाटी से मुंबई आ गए हैं. टीम इंडिया रविवार शाम चार घंटे की विशेष उड़ान से गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम पहुंची थी. कोहली ने निजी कारणों से भारतीय टीम प्रबंधन से छुट्टी ले ली है.
तिरुवनंतपुरम में मौसम का हाल
टीम इंडिया ने अभी तक एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेला है. क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को तिरुवनंतपुरम का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पूरे मैच के दौरान बारिश होने की 90% संभावना है. इसी तरह बादल छाए रहने की भी संभावना है. इसलिए नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी बारिश की आशंका है
इस प्रकार है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमरा, शुभमान गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप खेलने के लिए वापस आएंगे या नहीं.




