Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
कुर्ला में चार मंजिला इमारत गिरी,25 लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना
20 को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Kurla Building Collapse मुंबई. कुर्ला पूर्व नाइक नगर के शिव सृष्टी रोड़ पर चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. इमारत के मलबे के नीचे 25 लोगों के ( Four-storey building collapses in Kurla, 25 people likely to be trapped under debris) फंसे होने की संभावना है. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने 07 लोगों को बचा कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.

बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार यह हादसा सोमवार 12 बज कर 39 मिनट पर हुआ. इमारत के निवासी सो रहे थे उस समय इमारत भर-भरा कर गिर गई. बीएमसी के अनुसार इमारत की एक विंग पूरी तरह से जमींदोज हो गई है. इसका मलबा दूसरी विंग पर गिरा है.वह भी बहुत ख़तरनाक हो चुकी. मनपा, फायर ब्रिगेड और पुलिस में मौके पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
शिवसेना की स्थानीय पूर्व नगरसेविका प्रवीणा मोरजकर भी घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग कर रही हैं. मोरजकर ने बताया कि इमारत गिरने के बाद उपर फंसे हुए 15 लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था. उसके बाद वहां पहुंचे फायर ब्रिगेड ने मलबे में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य चल रहा है. अभी 20- 25 लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना है.