Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

वडाला के संगम नगर में धू धू कर जला बेस्ट का सब स्टेशन

शार्ट सर्किट के चपेट में आए झोपड़े

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के वडाला स्थित संगमनगर विद्यालंकार कॉलेज के पीछे बेस्ट सब स्टेशन में लगी आग की चपेट में झोपड़े आ गए जिसे बुझाने के लिए लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया. लेकिन फायर ब्रिगेड के समय से नहीं पहुंचने के कारण पूरा केबिन धू धू कर जल गया. (BEST’s sub-station burnt to ashes in Sangam Nagar, Wadala)
https://www.instagram.com/reels/audio/1559171314577504/

फायर ब्रिगेड को केबिन में आग लगने की सूचना रात 9 बज कर 13 मिनट पर दी गई थी. 10 बजे तक फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी. मार्च महीने में आग की 11 घटनाएं घट चुकी हैं. आग लगने की घटना के कारण मालाड अप्पापाडा के हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. लोगों को आशियाना और भोजन के लिए तरसना पड़ रहा है. इन झोपड़ा धारकों को सरकार की तरफ से अभी कोई मदद नहीं मिली है.

संगमनगर में बेस्ट सब स्टेशन में आग लगने से पूरा इलाका जिसमें दीनबंधु नगर, गणेश नगर, संगमनगर, शांति नगर आजाद मोहल्ला अंधेरे में डूब गया है.

 

 

Related Articles

Back to top button