Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
महाराष्ट्र पहुंची कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
महाराष्ट्र में 344 किमी चलेगी पदयात्रा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आखिरकार आज महाराष्ट्र (Maharashtra)पहुंच गई. राहुल गांधी के इस दौरे का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जा रहा है. यह यात्रा तेलंगाना से महाराष्ट्र में दाखिल हुई है. यात्रा तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा से आगे बढ़ कर नांदेड़ के देगलूर पहुंची. इस यात्रा का बार माहौल बहुत अलग था. इस यात्रा में शामिल सभी लोगों के हाथों में मशालें थीं.
दरअसल, मशाल लेकर भारत में प्रवेश करने के लिए कांग्रेस ने इस मशाल यात्रा का आयोजन किया था. इस मशाल यात्रा ने रात के अंधेरे में बेहद रोमांचकारी माहौल में महाराष्ट्र में प्रवेश किया.
महाराष्ट्र में प्रवेश के बाद उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया. नांदेड़ के देगलूर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को सलामी देकर रैली आगे बढ़ेगी.
तेलंगाना के मेन्नूर में एक सभा के बाद भारत जोड़ो यात्रा आगे महाराष्ट्र की ओर कूच कर गई थी. आज रात करीब नौ बजे यह यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश कर गई. राहुल गांधी के नेतृत्व में यह भारत जोड़ी यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. दक्षिण भारत के सभी राज्यों की यात्रा कर चुकी है और अब महाराष्ट्र में प्रवेश कर चुकी है.
यह यात्रा महाराष्ट्र में 344 किलोमीटर तक चलेगी. यह पदयात्रा है,इसलिए अगले 15 दिनों तक महाराष्ट्र में रहेगी. यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़, वाशिम, अकोला, हिंगोली, बुलढाणा जिलों से होकर गुजरेगी. इस बीच राहुल गांधी महाराष्ट्र में कुल 14 जगहों पर रुकेंगे. यात्रा 15 विधानसभा और 6 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.