Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

देवेंद्र फडणवीस के सीडी बम से महाराष्ट्र में हड़कंप

पवार ने कहा, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग

मविआ नेताओं के इशारे पर विपक्षी नेताओं के फंसाने की साजिश
 आईएनएस न्यूज़ नेटवर्क
Fadnvis CD Bombe :मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को सीडी बम से महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो मंत्रियों के जेल में जाने का बदला चुकाने के लिए मविआ के नेता विपक्षी दलों के नेताओं को साजिश रच कर जेल भेजना चाहते हैं. यह आरोप देवेंद्र फडणवीस ने लगाया था. फडणवीस ने विधानसभा सभा में विस्तार से वीडियो रिकॉर्डिंग दे कर इस साजिश का भंडाफोड़ किया था. फडणवीस के आरोप पर शरद पवार ने वीडियो रिकॉर्डिंग की सत्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह रिकॉर्डिंग केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का उत्तम उदाहरण है. बिना खुफिया एजेंसियों के 125 घंटे की रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती. सीडी के लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.
 फडणवीस ने आरोप लगाया कि आघाडी सरकार के नेता भाजपा नेताओं को जेल भेजने की साजिश रच रहे हैं.  इस खेल में राज्य के विशेष सरकारी वकील प्रवीण पंडित चव्हाण शामिल हैं. फडणवीस ने कहा कि इसमें भाजपा छोड़ कर राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल हुए एकनाथ खडसे, अनिल गोटे के अलावा दूसरे नेता भी शामिल हैं. वीडियो रिकॉर्डिंग में बीजेपी विधायक गिरीश महाजन पर मकोका लगाने के लिए विशेष सरकारी अभियोजनकी बातचीत है जिससे वे भाजपा नेताओं को फंसाने की पूरी साजिश रचते नजर आ रहे हैं.
फडणवीस ने कहा कि इस मामले में मंत्री नेता पुलिस और सरकारी वकील शामिल हैं इसलिए इसे सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं किया गया तो इस मामले को लेकर हम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने मंत्री नवाब मलिक का तुरंत इस्तीफा लिये जाने की मांग की.
 सरकार गिराने का हो रहा प्रयास
 शरद पवार ने कहा कि महा विकास आघाड़ी सरकार गिराने का भाजपा का प्रयास सफल नहीं हो रहा है इसलिए भाजपा बौखलाहट में केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए इस तरह का कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों से सरकार को अस्थिर करने का प्रयत्न किया जा रहा है. पवार ने कहा कि 125 घंटे की रिकॉर्ड निकालना प्रशंसनीय काम है लेकिन इस वीडियो रिकॉर्डिंग की सत्यता की जांच की जानी चाहिए. अपने नाम का भी वीडियो में उल्लेख आने पर पवार ने कहा कि इससे मेरा कुछ लेना देना नहीं है.
 अनिल देशमुख के घर पर 90 छापे
 पवार ने कहा कि   एक तरफ आरोप लगाने और बाद में एजेंसियों के जरिये छापा डाले जा रहे हैं. अनिल देशमुख के घर पर 90 छापे डाले गए.

नवाब का इस्तीफा नहीं

पवार ने कहा कि नवाब को झूठा फंसाया गया है. मुस्लिम नेता होने के कारण उन पर दाऊद से सीधा संबंध जोड़ा जा रहा है. मलिक से इस्तीफा लेने का कोई कारण नहीं है. हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वे केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की जांच करायें.

Related Articles

Back to top button