Breaking Newsअहमदाबादगुजरात
पंचतत्व में विलीन हुईं हीरा बा
देश विदेश के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा शोक संदेश
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heera ben)का वैदिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया. 100 वर्ष की आयु में आज सुबह 4 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली थी. प्रधानमंत्री मोदी ने मां को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के प्रधानमंत्री वहां से रवाना हो गए. उन्होंने कोलकाता में मेट्रो और वंदेभारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन किया. मां के निधन के कारण प्रधानमंत्री का कोलकाता दौर रद्द हो गया था. हीराबेन के निधन पर देश विदेश के नेताओं ने शोक संदेश भेज कर संवेदना व्यक्त की है.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा का संपूर्ण जीवन संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है. मोदी ने ‘मातृदेवो भव’ की भावना और हीरा बा के मूल्यों अपने जीवन में ढाला. मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं.
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भी शोक व्यक्त किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.’
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हीरा बा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ पीएम मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है.एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.ॐ शांति!’
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया तथा परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है. हीरा बा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं.’
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि मां को खोना सबसे बड़ा दुख है लेकिन उनकी ममता, अच्छाई, उनकी सीख और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दे.’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, ‘श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। नरेन्द्र मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदना है.’
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों के लिए अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें. ओम शांति!’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र भाई, आपकी मां के निधन की खबर सुन कर बेहद दुख हुआ. जीवन में इस कमी को कोई नहीं भर सकता. मेरी संवेदना स्वीकार करें. उनकी आत्मा को शांति मिले.