Breaking News

70 रुपए के बदले 300 रुपए प्रति घंटे वसूल रहा था पार्किंग चार्ज, बीएमसी ने रद्द कर दिया क्राफर्ड मार्केट पे एंड पार्किंग का ठेका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. दक्षिण मुंबई में पार्किंग (BMC pay and Parking) की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. वाहनों को पार्किंग की जगह नहीं मिलने पर पे एंड पार्किंग के ठेकेदार वाहनों से ज्यादा चार्ज वसूलते हैं. मुंबई पुलिस मुख्यालय के पास क्राफर्ड मार्केट ( Crafard Market pay and Parking) में ठेकेदार वाहनों की पार्किंग के लिए प्रति घंटे 70 रुपए की जगह 300 रुपए वसूल रहा था. अब मनपा ने पूरा ठेका ही रद्द कर दिया है. ( Parking charge was Rs 300 per hour instead of Rs 70, BMC canceled the contract of Crawford Market Pay and Parking) 

ए विभाग के सहायक आयुक्त जयदीप मोरे ने बताया कि पे एंड पार्किंग चलाने का कांट्रेक्ट महिला बचत गुट को दिया गया था. महिला बचत गुट ने इसे चलाने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को दिया था. वह व्यक्ति पार्किंग में आने वाले वाहनों से एक घंटे का 300 रुपए वसूल रहा था.

मोरे ने कहा कि मनपा पार्किंग नियमों के विपरित अवैध वसूली की लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर पे एंड पार्किंग पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया. साथ ही दूसरे को चलाने के लिए ठेका देने के लिए पूरा ठेका रद्द कर दिया गया है. जब तक नये ठेकेदार की नियुक्ति नहीं हो जाती क्राफर्ड मार्केट पार्किंग में पार्क किए जाने वाले वाहनों से कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button