Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
पार्टी को मजबूत करने में लगे उद्धव ठाकरे
पेडणेकर, कीर्तिकर सहित 7 उप नेताओं की नियुक्ति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना में बड़े विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे पार्टी को नए सिरे से मजबूत बनाने में लगे हैं.(Uddhav Thackeray engaged in strengthening the party) एकनाथ शिंदे के विभाजन के बाद कई दिग्गज नेताओं ने ठाकरे का साथ छोड़ दिया. इससे शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. लेकिन उद्धव ठाकरे इन सब से धीरे-धीरे उबर रहे हैं. उद्धव ठाकरे पार्टी छोड़ कर चले जने वाले नेताओं के खाली पदों पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर रहे हैं.
नेताओं के नामों का ऐलान करने के बाद उद्धव ठाकरे ने उप नेताओं का भी ऐलान कर दिया है. इसमें मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर के साथ वरिष्ठ नेता सांसद गजानन कीर्तिकर को पुत्र अमोल कीर्तिकर उप नेता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिवसेना ने 7 उप नेताओं (Appointment of 7 deputy leaders including Pednekar, Kirtikar)
के नामों की घोषणा की है.
के नामों की घोषणा की है.
शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर किशोरी पेडनेकर, दत्ता दलवी, कोल्हापुर सिंधुदुर्ग जिले के संपर्क प्रमुख अरुण दुधवडकर, युवा सेना महासचिव अमोल कीर्तिकर के साथ ज्योति ठाकरे, संजना घाड़ी,आशा मामेडी को शिवसेना का उप नेता नियुक्त किया गया है. . यह जानकारी शिवसेना के केंद्रीय कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है.
मुंबई मनपा चुनाव सिर पर है. उद्धव ठाकरे के लिए शिवसेना के लिए अस्तित्व की लड़ाई है. ऐसे में पेडनेकर ने मुंबई के बीजेपी नेताओं के आरोपों का करारा जवाब दिया. पेडणेकर शिवसेना के लिए मुंबई लड़ लड़ रही हैं.चुनाव की आड़ में ठाकरे ने उसी पेडनेकर को एक बार फिर ताकत दी है. वरिष्ठ नेता लीलाधर डाके के बाद उद्धव ठाकरे ने सांसद कीर्तिकर के बेटे को भी जिम्मेदारी दी है, वहीं वफादारों और बड़ों का सम्मान करते हुए अपनी नई पीढ़ी का भी प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है.
उद्धव ठाकरे ने हाल ही में नेताओं के नामों की घोषणा की थी.इसमें अरविंद सावंत और भास्कर जाधव, जो अंत तक सहयोगी रहे, को पदोन्नति मिली, जबकि ठाकरे ने शिवसेना के बड़े नेता लीलाधर डाके के बेटे को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी. उद्धव ठाकरे के आदेश पर सांसद अरविंद सावंत, विधायक भास्कर जाधव को शिवसेना नेता और पराग लीलाधर डाके के को शिवसेना सचिव बनाया गया है.