पुणे में साइबर ठगों के ठिकानों पर मुंबई पुलिस की रेड
तलाशी के दौरान मिले डाटा देख चकरा गई पुलिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पुणे. मुंबई में हुए एक साइबर अपराध ( Cyber Crime) की जांच के लिए पुणे में मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने मार कर अफ्रीका देशों के 4 नागरिकों (4 African Arrested) को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कंप्यूटर की तलाशी में मिले डाटा देख कर मुंबई पुलिस को भी चक्कर आ गया. इन आरोपियों के पास दो लाख इमेल आईडी और एक लाख फोन नंबर मिले हैं. (Mumbai Police raids cyber thugs hideouts in Pune)
पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें जांबिया, यूगांडा,घाना और नामीबिया के स्टूडेंट्स हैं जो स्टूडेंट्स बीजा पर भारत आकर ठगी कर रहे थे. पुलिस के अनुसार इसमें से तीन का बीजा खत्म हो चुका है फिर भी भारत में रह रहे हैं.
मुंबई पुलिस की साइबर सेल के अधिकारियों ने 4 अफ्रीकी नागरिकों को पुणे से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जॉब दिलाने का फर्जी रैकेट चला रहे थे. पुलिस ने इनके ठिकाने पर छापा मारा. उनके पास से बरामद कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन की जांच के दौरान लगभग 2 लाख ईमेल आईडी और एक लाख मोबाइल फोन नंबर मिले हैं. इन आईडी और फोन नंबरों के जरिए आरोपी ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दिया करते थे.
दरअसल मुंबई के बीकेसी स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर 26 लाख रुपए ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की उसके तार पुणे से जुड़े होने के सुराग मिले. साइबर पुलिस ने एक व्यक्ति को ट्रैक कर पुणे पहुंच कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.