कूपर अस्पताल की लापरवाही से महिला की गई आंख
परिवार ने जुहू पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीएमसी के कूपर अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गई एक महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिए(Woman lost her eye due to the negligence of Cooper Hospital) जाने से महिला की आंख चली गई. डॉक्टर की इस लापरवाही के खिलाफ महिला के परिजनों ने जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार सहार गांव, अंधेरी पूर्व में रहने वाली महिला रमिला पुरुषोत्तम बाघेला को मोतियाबिंद की परेशानी के कारण कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रमिला बाघेला का ऑपरेशन किया जाना था, उससे पहले डॉक्टर की तरफ से गलत इंजेक्शन लगा दिया.
रमिला के बेटे रमेश बाघेला ने पुलिस को दिए शिकायत में लिखा है कि मेरी माता को गलत इंजेक्शन लगाया गया है. वरिष्ठ डॉक्टर कुर्सी पर बैठी थीं और प्रशिक्षु डॉक्टर से गलत इंजेक्शन लगवा दिया. ऑपरेशन के लिए भी प्रशिक्षु डॉक्टर को लगाया गया था. महिला के आंख से जब अधिक खून आने लगा तब सीनियर डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया जिस कारण से महिला की आंख की रोशनी चली गई. उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा है कि डॉक्टरों ने अपनी गलती भी माना है. पुलिस से की गई शिकायत में रमेश बाघेला ने दोषी डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में कूपर अस्पताल के डीन डॉ. शैलेश मोहिते ने बताया कि सीनियर डॉक्टर ने ही ऑपरेशन किया था. पुलिस के सामने हमने उनको समझाया था कि ऑपरेशन में कोई लापरवाही या गलत इंजेक्शन नहीं लगाया गया है. बहरहाल परिवार अब मेडिकल बोर्ड से इसकी शिकायत करने जा रहा है.