महाराष्ट्रमुंबई

साइरस मिस्त्री की आकस्मिक मृत्यु से सबक लेने की जरूरत

पिछली सीट पर भी पहनें सीट बेल्ट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. उद्योगपति साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना में मृत्यु ढ़ेरों सवाल छोड़ गई है. (Lessons to be learned from Cyrus Mistry’s sudden death) सबसे बड़ा सवाल यह कि यदि आप पीछे बैठे हैं तब भी सीट बेल्ट जरुर पहनें. साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोले पीछे की सीट पर बैठे थे.  आगे की सीट पर जो दो लोग बैठे थे वे सीट बेल्ट लगाए हुए थे. इसलिए दोनों की जान बच गई. मिस्त्री और जहांगीर की मौत जगह पर ही हो गई थी. कार में कुल चार लोग सवार थे. अनाहिता पंडोले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टर हैं. कार अनाहिता पंडोले चला रही थी. उनके बगल में आगे की सीट पर उनके पति डेरियस पंडोले बैठे हुए थे. जहांगीर अनाहिता के भाई थे.
विशेषज्ञों का कहना है कि पीछे की सीट पर बैठे हैं और सीट बेल्ट नहीं बंधी है तो किसी काम की नहीं है. रक्षा की पहली पंक्ति एयरबैग खुलेगा ही नहीं.  एयर बैग रक्षा की दूसरी पंक्ति तभी होती है जब पहली का पालन किया जाता है. अगर आप सीटिंग चेयर सीट बेल्ट को ठीक से लॉक नहीं करेंगे तो एयर बैग नहीं खुलेगा.
सरकारी नियम के अनुसार सभी कारों में पीछे की सीट बेल्ट होती है, लेकिन बहुत कम लोग इनका इस्तेमाल करते हैं, यह एक भ्रम है कि पीछे की सीट बहुत सुरक्षित है. दुर्घटना के समय पीछे वाले व्यक्ति को कभी-कभी 40G के बल पर फेंका जाता है (गुरुत्वाकर्षण का 40 गुना, जिसका अर्थ है कि 80 किग्रा वजन वाला व्यक्ति 3200 किग्रा के बराबर होगा)
यदि आगे वाले यात्री ने सीट बेल्ट पहन रखी है और पीछे वाला यात्री नहीं है, तो दुर्घटना के समय पीछे वाले यात्री के हाथी के वजन के साथ गिरने से गंभीर रूप से घायल या मारे जाने की संभावना है. अब तो लगभग सभी कारों में सीट बेल्ट की सुविधा है. हम सीट बेल्ट के लिए भुगतान करते हैं – क्यों न उनका उपयोग करें और सुरक्षित रहें.
साइरस मिस्त्री सहित सभी चारों पारसी मंदिर में दर्शन करने गए थे. वहां से लौटते हुए 3 बजे कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. कार की स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा बताई जा रही है. साइरस मिस्त्री शापूरजी पालनजी कंपनी के मालिक थे. तीन महीना पहले जून में ही उनके पिता की मृत्यु हुई थी. साइरस के बारे उद्योग की दुनिया में ‘लो प्रोफाइल, हाई प्रोफिट मैन’ की उपमा दी जाती थी. लेकिन सीट बेल्ट नहीं होने की वजह से उनकी जान चली गई.

Related Articles

Back to top button